VINAY KUMAR PANDEY   (Abhirup (Vinay Pandey))
144 Followers · 51 Following

बैठ मेरे साथ, अपनी कुछ बातें बता लूं तुझे
अपनी बाहों में भरूं और गले लगा लूं तुझे।।
Joined 3 August 2017


बैठ मेरे साथ, अपनी कुछ बातें बता लूं तुझे
अपनी बाहों में भरूं और गले लगा लूं तुझे।।
Joined 3 August 2017
6 AUG AT 8:37

रिश्ते सुधारने के कई मौके मिले, पर हर बार ठुकराया
और आज वो कहते हैं कि,
वो तो सब ठीक करना चाहता थे पर हो नहीं पाया ।

-


12 APR AT 7:42

तुम जो बनो सागर मेरा,
मैं तुम्हारी नदी बन जाऊंगा।
चाय में जैसे बिस्कुट बन जाऊंगा,
तुम कहना मैं तुम्हारा हिस्सा हूं,
और मैं, तुम बन जाऊंगा ।

-


8 APR AT 22:28

बहुत देखी है बनती-बिगड़ती यारियां,
यहां हर कोई अपना, सगा नहीं होता।

-


21 JAN AT 19:30

वो बेदाग था जिसे बर्बाद समझा आपने,
हमारी वेदना को ईर्ष्या समझा आपने।
हम दोहराते रहे आपसे माफ़ी की अर्जियां ,
पर दिखावा बता हर बार मना किया आपने।

-


21 JAN AT 18:51

काश की मैं उस दिन खुद को रोक लेता,
तुम्हे अपना बनाने से!
तो आज मैं बच जाता गैर कहलाने से।

-


21 JAN AT 17:59

तुम हमे कोसते रहे हमसे मिलने के बाद ,
हम तुम्हे खोजते रहे तुमसे मिलने के बाद ।

-


18 OCT 2024 AT 16:55

जब बात नहीं बनती तो क्यों बात किया जाए?
वो मुझे मानते हैं बुरा फिर अच्छा क्यों किया जाए?
मैं याद नहीं जिसको, उसे क्यों याद किया जाए?
और जो भूल चुका है मुझको , उसे भुला दिया जाए।

-


17 OCT 2024 AT 17:33

शब्द, मन हैं।

-


10 OCT 2024 AT 17:09

सोचता हूं तुमसे जिंदगानी कहेंगे,
जवानी की ढेरों कहानी कहेंगे,
दिल में मैने भी बसाया है किसी को,
मिले जो तो, अपनी प्रेम कहानी कहेंगे।

-


22 SEP 2024 AT 21:40

सोचा था उसको की ,
वो मेरा ही हिस्सा है।
आज समझ आया,
वो तो बस एक किस्सा है।

-


Fetching VINAY KUMAR PANDEY Quotes