समुंद्री तट के तरह होता है
जहन में आए ख़्याल,
पन्नों में ना उतारो तो
लहरें बहा ले जाती है-
It was Pandemic, who taught us..
how less a human requires to survive-
ज़िंदगी जीने में ...
या कोई फैसले लेने में ..
जो सबसे important है –
वह है preferences..
आपकी प्राथमिकता-
सिक्के का दूसरा पहलू दिखाते है..
अपवाद को ही हकीकत बताते है..
वो तो कसम खा ली है इन शायरो ने,
वर्ना इतनी भी नही बुरी यह दुनियां
जितना शायर बताते है !
-
लफ्ज़–ए–उर्दू बहुत है मेरी तरकस मे,
पर कुछ भी लिखना मेरी फिदरत में नही..
— % &-
तुमसे मिलना ही नही..
मिलने की बाते करना भी हमे बहुत अच्छा लगता है !— % &-
Pen-ciL , दरअसल इसके कई छवि है !
अब यह आपके नजरिए पे निर्भर करता है ।
कई बार यह Practice का प्रतीक होता है..
तो कई बार जिंदगी में लिए फैसलों का ..
सच में ,यह कारगार है !
ध्यान से देखो तो
यह भी आपको जिंदगी जीने की कला सिखाता है-
वह अच्छे से जानता था कि
लोग इंसान की रईसी उसके जूते देख के भांपते है,
इसलिए उसने हमेशा पुराने जूतों को प्राथमिकता दी !-