Vilas Kajar   (Vilas cathrin)
57 Followers · 90 Following

Joined 3 July 2020


Joined 3 July 2020
25 AUG 2020 AT 12:16

कौन केहता है खुदा नजर नही आता,
कौन केहता है खुदा नजर नही आता.
जब कोई नजर नही आता ,
जब कोई नजर नही आता .
तो वही .....नजर आता है.
- Unkown

-


28 DEC 2021 AT 10:13

किसीने आके मेरा गुरुर तोड दिया
किसीने आके मेरा गुरुर तोड दिया
बिना हाथ वाले को देखकर !
मेरा हाथों की लकीरों से ....
भरोसा उठ गया.

-


27 DEC 2021 AT 16:22

औरत के सामने उसकी फोटो को नफरत करता रहा
उसकी फोटो की कमियों को दिखाने के बहाने
मैं बस उसे देखता रहा
मै बस उसे देखता रहा...😉😍

-


10 DEC 2021 AT 22:20

उन्हें खुशी के लिए मौके की ज़रुरत कहा थी ?
वो तो अपनो की मौत मैं भी जन्नत ढूंढते थे !
कुछ समझे....

-


6 OCT 2021 AT 19:31

हम तो जी रहे थे...
बस उसने हमारा हाल पुछ के,
हमे बेहाल कर दिया .

-


19 SEP 2021 AT 10:42

अब कहा मिलना होता है,
अब कहा बाते होती है,
बस उसकी Dp की फ़ोटो को देखकर ही..
नही तो.. ! वो भी कहा DP पे फ़ोटो रखती हैं ?
बस उसकी याद ही तो है....

-


12 SEP 2021 AT 13:46

ज़िन्दगी क्या है?
उम्मीद तो है ! और क्या....

-


19 AUG 2021 AT 18:11


तुम्हारा फोन नंबर और थी कुछ तुम्हारी तसबीरे
एक पल मैं मानो , मैं जी गया कुछ लम्हे
क्या ? तुम्हें कभी याद आते है वो पल
जो हमने एकसाथ जिऐ थे..
क्या पता ! की बस तूने यूही निभाये थे
झुठी कसमे, झुठे वादे या झुठे रिश्ते...

-


18 AUG 2021 AT 21:56

वो तो मेरे अपने ही थे!
खेल भी उन्होंने रचाया, नियम भी उन्होंने बनाये!
और जीत भी उनकी हुई.
मै तो अकेला ही था...
और ऊपरवाले तू भी उनके साथ था ?

-


15 AUG 2021 AT 21:11

ज़िंदगी वो नही जो तुम सोचते हो,
ज़िंदगी वो है ...जो तुम जी रहे हो.

-


Fetching Vilas Kajar Quotes