Feels like I’m stuck in a loop…
Four years ago, I was in a lonely room,
just four walls and me —
no one to talk to,
as if the walls were trying to crush me,
and besides them,
I had no one at all.
My scream became my only companion,
the only thing that spoke to me sometimes.
Even now, nothing excites me,
not your face,
not your fading memories
they’re slowly slipping into the mist.
And now, even hope has died within me,
just like a star hides behind thick clouds,
my light too…
has quietly disappeared-
फिर मिलूंगा तुझसे...
मैं फिर मिलूंगा तुझसे,
जैसे सागर से आकर मिलती हैं सारी नदियाँ,
अपने बहाव में लाकर समेट लेती हैं हर एक धारा,
वैसे ही मैं भी समेट लूंगा तेरी हर याद,
जैसे देह आत्मा को छोड़ देती है...
हां, दिल का शिकवा यही है,
तू मुझसे वैसे ना मिली,
जैसे उससे मिलती थी तू हर शाम,
तेरी हंसी में जो उजाला था,
वो मेरे हिस्से की रातों में क्यूं नहीं आया?
पर अगर कभी मेरा नाम तेरे लबों पर आ जाए,
मैं उसी लम्हे में ठहर जाऊंगा,
शाम भी एक पल के लिए ठिठक जाएगी,
तू नदी की तरह बह जाएगी,
और मैं तेरा सारा दर्द खुद में समेट लूंगा,
जैसे लहरें सागर में खो जाती हैं...
फिर शायद एक लहर की तरह,
तेरा दर्द भी मुझमें मिलकर,
शांत हो जाए...-
तेरी आँखें झील, मैं किनारा बन जाऊं,
तेरी ज़ुल्फ़ों की छांव में, मैं शाम सा ठहर जाऊं।
ख्वाबों में जैसे मिलती है तू हर बार मुझसे,
आ अब हकीकत में भी वैसे ही मिल जा मुझसे।
बसा लें इक दुनिया, जहां सिर्फ़ तेरा-सबेरा हो,
जहां हर शाम मेरी बाहों में तेरा बसेरा हो।
जहां हर लम्हा तेरी हँसी की सरगम बजे,
जहां हर ग़ज़ल में बस तेरा ही नाम गूँजे।
सितारों की चादर तले, तुझमें मैं खो जाऊं,
तेरी रूह की गहराइयों में, मैं चुपचाप समा जाऊं।
हाथों की लकीरों में लिख दें कोई नई तक़दीर,
जहां हर दुआ में तेरा ज़िक्र हो, हर जुस्तजू तुझी तक जा पहुंचे।
जहां वक्त भी ठहर जाए हमारी पनाहों में,
जहां मोहब्बत के अफसाने लिखे जाए हवाओं में।
चल, आज खुद को यूँ ही किसी ख़्वाब में छोड़ दें,
मैं तेरा हो जाऊं, और तू मेरी हो जाए बस इस मोड़ पे.-
When You Visit Your Broken Dream Grave
The time you feel gravity pull you down,
Like the earth itself clamming you , without a sound,
Tears fall like rain , heavy and slow ,
A heart weighed down by regret brutal blow,
Heart shattered into pieces ,longings erased .
Hopes now lost , beyond being replaced .
In silence you stand with a heavy heart
and eyes , now you feel like slow poisoned knowing at last , it's time to rest .
But still in a corner of your heart , echoes remain ,
Of hopes once bright , like a burning flame .
Now you accept that your soul never be healed.
For your body has forgotten what it's meant to be feel .
-
काश तू एक तारा होती,
मैं हर रात तुझे निहारता,
तेरी रोशनी मेरी राहों को सहलाती,
मैं तेरी चमक में खुद को निखारता।
तेरे उजालों में मैं खेलता,
जैसे कोई बच्चा झिलमिलाते ख्वाबों से,
चाँदनी रात भी तो तेरी तरह है,
बस कुछ पल के लिए आती है,
फिर अंधेरा मुझे निगल जाता है।
मैं हर रात तेरा इंतज़ार करता,
तेरी आहटों में खो जाता,
और जब तू ओझल होती,
तो तन्हाइयों में खुद को ढूंढता।
काश मैं तेरी गोद में सो पाता,
तेरी रौशनी में सपनों की चादर बिछाता,
तेरी ठंडक से अपने दुखों को सिलता,
फिर तेरी बाहों में सुकून से सिमट जाता।
पर तू एक तारा है, दूर आसमानों में,
मैं धूल का एक कण, ज़मीं की दरारों में,
फिर भी हर रात तुझ तक पहुँचने का ख़्वाब देखता,
काश तू एक तारा होती…
और मैं हर रात तुझमें ही समा जाता।-
Kirdar main mera bhaly.
Adakariya nahi gain.
KHUD- DARI HAIN.
GURUR HAIN pr.
Makariya nahi hai.-
Kher pyar to kisi sa Kya hoga
Din main bs 2 -3 shayri ho jaya bahut hai ...-
Coffee main neend ghol ka pee leta ho .
Roj thoda -thoda apna liya jee leta ho .
Main bada banna nahi chhatha ho
Kuch bada krna chhatha ho .-
Behind the smiles, everyone is going through personal struggles we know nothing about.
-