Vikrant Singh Chouhan   (Vikki_bana)
68 Followers · 66 Following

read more
Joined 29 April 2019


read more
Joined 29 April 2019
4 AUG 2020 AT 23:06

बाबर ने मंदिर टूट वाया ,मस्जिद को बड़ा भव्य बना या
423 साल गुजर गए रामलला घर से बिछड़ गए,
फिर जागे श्री राम के प्यारे अयोध्या में बम दे मारे
मच गई हाहाकार
सब श्री राम भजो राम भजो मेरे यार सब श्री राम भजो
अब आया मंदिर निर्माण का मौका विश्व जगत में बज गया डंका, घर आये
श्री राम सब श्री राम भजो राम भजो मेरे यार सब श्री राम भजो


Vikrant_singh_chouhan

-


23 MAR 2020 AT 15:07

कुछ आशिक़ अपने partner को प्यार मानते है ,
और कुछ आशिक़ अपने प्यार को ज़िंदगी मानते है
हमारा थोड़ा अलग है
हम हमारे partner से इतना प्यार करते हे की ज़िंदगी तो बहुत दूर की बात है हमारी दुनिया उनमे बस्ती है

-


15 JAN 2020 AT 9:51

Ankhoo se chasme ka prda htati nhi ho,
Apni khubsurat ankhoo ka dedar krati nhi ho,
Lgta he drti ho mujhse ankhiya milane me,
Khi ishq ka gulab n khil jaye tumhare dil me meri ankhoo ke juzzbatoo se

-


13 JAN 2020 AT 10:25

बेइज़्ज़ती कुछ इस तरह पीछे पड़ी है की इज़्ज़त की राह को एक ज़रिया तक नहीं मिलता निकलने का

-


31 DEC 2019 AT 0:18

अच्छा मोहोब्बत हो मग़र दर्द न हो
मतलब रात दिसंबर की हो और सर्द न हो

-


28 DEC 2019 AT 21:34

स्वार्थ के पीछे भागने वाली ये दुनिया किसी की भी नहीं होती अपने आप में बड़ा बनना सीखो संघर्ष करो परेशानियो से लड़ना सीखो और सफल बनकर अपने माँ बाप का नाम रोशन करो क्योकि इस दुनिया में उन दोनों से बड़ा कोई और योद्धा नहीं

-


27 DEC 2019 AT 23:12

मेरी साशो में समाया भी बहुत लगता है
मेरी साशो में समाया भी बहुत लगता है
और वही सक्स अपना तो है फिर भी पराया सा बहुत लगता है ..! और
उससे मिलने की तम्मना भी बहुत है .,.,.,
लेकिन आने जाने में किराया भी बहुत लगता .,.!!


-


1 DEC 2019 AT 8:40

यु ना समझना की हम तुम्हे याद नहीं करते
बस अब इश्क और खातिर ज़ाहिर नहीं करते

-


29 NOV 2019 AT 9:10

वोतो नसीब थोड़ा कच्चा है हमारा वरना आते हम भी है तेरी गली मे की तेरा दीदार होजाये

-


19 NOV 2019 AT 8:16

तू ख्वाब है या कोई हकीक़त
पाने की तुझको है मैरी ये चाहत
ख्वाबों मै आती है रातों को मेरे
और दिन के उजाले मे करती है परदा
तुझे चाहने की तो वजहें बहोत है
मुझे चाहने की तू एक वजह ही बनजा
डूबा रहुगा तेरे इश्क़ के समुंदर मे,
डूबा रहुगा तेरे इश्क के समुंदर मे,
ज्ररा अपनी आँखों से चश्मा तो हटहा !!

-


Fetching Vikrant Singh Chouhan Quotes