रोज आँखे खुलते ही जिसकी याद आए वो हो तुम..!! ❤️🥰❤️
-
श्री कृष्ण कहते हैं.
रुठ जाने के बाद कसूर चाहे किसी का भी हो
बात शुरू वही करता है जो बेहद प्रेम करता है !-
और फिर.. कुदरत ने मुझे एक
ऐसे शख्स से नवाजा,
जिसकी तारीफ़ लफ्जो में
बया हो ही नहीं सकती..
जैसे की तुम !!-
एक वक़्त उनके साथ वक़्त गुजारने में लगे थे ,
उस वक़्त हम सिर्फ खुद को सँवारने में लगे थे ,
उस शख्स की हर एक दुआ में मेरा नाम था ,
और मेरे हाथ उसी शख्स को मारने में लगे थे ,
उसका चलें जाना भी जायज था मेरी जिन्दगी से ,
क्योंकि इस वक़्त हम सब कुछ हारने में लगे थे ,
हमारा सफर मुकाम तक नहीं सिर्फ पडाव तक साथ था ,
बस इसीलिए वो हमें बस से नीचे उतारने में लगे थे ।-
पहले जैसी हो jao ना मेरे लिए तुम
मैं तुमसे ही tumhare लिए लड़ रहा हूँ..-
खूबसूरत इतनी...की नजर उतार दूं
नकचड़ी इतनी...की ईंट मार दूं...!!-
मुझे नींद नहीं आएगी तो मुझे सुला पाओगे क्या? मैं नासमझ हूँ बोहोत मुझे हर बात समझा पाओगे क्या?
हाँ माना थोड़ा ज्यादा गुस्सा आता हैं, पर मेरे गुस्से में प्यार ढूंढ़ पाओगे क्या?-
बिगड़ गये थे इश्क में थोड़े बहुत,
दिल टूटा तो फिर दिल तोड़े बहुत...-
ज़िद्द करना भी मेरे हिस्से में ना आया कभी
मेरी नाराज़गी को किसी ने अपनाया नहीं
मेरी मामूली सी शिकायतें भी चुभती है उन्हें
ढंग से तो कभी मैंने हाल - ए - दिल सुनाया नहीं !-