Vikrant Sahajwa   (Mandhar गुर्जर)
24 Followers · 30 Following

Be good for others ,it will come back in unexpected way🙂
Joined 29 December 2019


Be good for others ,it will come back in unexpected way🙂
Joined 29 December 2019
29 NOV 2024 AT 10:10

रोज आँखे खुलते ही जिसकी याद आए वो हो तुम..!! ❤️🥰❤️

-


10 APR 2024 AT 22:57

श्री कृष्ण कहते हैं.

रुठ जाने के बाद कसूर चाहे किसी का भी हो
बात शुरू वही करता है जो बेहद प्रेम करता है !

-


10 APR 2024 AT 22:51

और फिर.. कुदरत ने मुझे एक
ऐसे शख्स से नवाजा,
जिसकी तारीफ़ लफ्जो में
बया हो ही नहीं सकती..

जैसे की तुम !!

-


18 MAR 2024 AT 22:14

एक वक़्त उनके साथ वक़्त गुजारने में लगे थे ,
उस वक़्त हम सिर्फ खुद को सँवारने में लगे थे ,
उस शख्स की हर एक दुआ में मेरा नाम था ,
और मेरे हाथ उसी शख्स को मारने में लगे थे ,
उसका चलें जाना भी जायज था मेरी जिन्दगी से ,
क्योंकि इस वक़्त हम सब कुछ हारने में लगे थे ,
हमारा सफर मुकाम तक नहीं सिर्फ पडाव तक साथ था ,
बस इसीलिए वो हमें बस से नीचे उतारने में लगे थे ।

-


18 MAR 2024 AT 22:06

पहले जैसी हो jao ना मेरे लिए तुम
मैं तुमसे ही tumhare लिए लड़ रहा हूँ..

-


28 FEB 2024 AT 19:24

खूबसूरत इतनी...की नजर उतार दूं
नकचड़ी इतनी...की ईंट मार दूं...!!

-


27 FEB 2024 AT 21:23

मुझे नींद नहीं आएगी तो मुझे सुला पाओगे क्या? मैं नासमझ हूँ बोहोत मुझे हर बात समझा पाओगे क्या?

हाँ माना थोड़ा ज्यादा गुस्सा आता हैं, पर मेरे गुस्से में प्यार ढूंढ़ पाओगे क्या?

-


28 SEP 2023 AT 15:09

जो जितना साथ चले
उनका उतना शुक्रिया

-


11 JUL 2023 AT 12:26

बिगड़ गये थे इश्क में थोड़े बहुत,
दिल टूटा तो फिर दिल तोड़े बहुत...

-


17 JUL 2022 AT 9:46

ज़िद्द करना भी मेरे हिस्से में ना आया कभी
मेरी नाराज़गी को किसी ने अपनाया नहीं

मेरी मामूली सी शिकायतें भी चुभती है उन्हें
ढंग से तो कभी मैंने हाल - ए - दिल सुनाया नहीं !

-


Fetching Vikrant Sahajwa Quotes