मोहब्बत तो आज कल बस खेल बन गई
उमर कैद काटने वाली जेल बन गई 🤭🤭
बचपन में जिन परियों की कहानी सुनाती थी मां
जवान हुए तो सारी पारियां चुडैल बन गई 🤭 😂😂
-
क्या तमाशा है की थक कर रात को मर जाएंगे
सुबह अपनी कब्र से उठेंगे और दफतर जाएंगे ☺️☺️
-
एक वक्त था जब तेरी मिन्नते मांगा करता था
अब तो तू खुद खुदा बन चली आए फर्क नहीं पड़ता ,
एक वक्त था जब तुझे से बात करने को तर्षता था
अब तो तू तह उमर बात न करे फर्क नहीं पड़ता ,
एक वक्त था तुझे रब माना करता था , अब तो तू मेरे लिए फनाह भी हो जाए तो फर्क नहीं पड़ता,
एक वक्त था जब तुझे दिन मैं दस बार कॉल करा करता था
अब तो तू मुझे दिन मैं एक बार भी कॉल न करे तो फर्क नहीं पड़ता
-
मै उसकी मोहबत के काबिल नही
रोज इस बात का एशस दिलाती है
कोई तो आया हैं हमारे बीच मुझे ये बात खाती हैं
जो कभी एक पल मुझे देखे बिना नही रहती थी
आज पुरा पुरा दिन मेरे बिना गुजरती हैं
वो तो गैरों से हश के बात कर लेती हैं
और एक हमारी हशी हैं जो सारा सारा दिन हम से नाराज रहती हैं-
किस मुह से जाऊंगा अपनी माँ के पास 😟😟
तुझे उनकी बहु बनाने का वादा कर के आया था 🙁🙁-
Vo pass par lakeeree adhi adhi lagti hai ...
Surat soyi Or seerat jaagi jaagi lagti hai ...
Uske chehre ko dhekun to inkaar dhikta hai ....
Nigahon mai dheku to raaji raaji lagti hai...
Jo use dhek loon to saansein tham si jaati ...
Jo na dheku to dhadkan bhagi bhagi lagti hai.... ❤❤❤
-
महीने फिर वही होंगे सुना है साल बदलेगा,
परिंदे फिर वही होंगे शिकारी जाल बदलेगा.-
मै बुरा hu या मेरी बाते
अक्सर लोग पास आने से पहले दूर हो जाते हैं
मै जिसे भी प्यार से अपना keh दू
वो मुझे gair होने का एहसास दिला जाते हैं
-
कोई है जो प्यारा लगता है ,
पर वो भी हमे हमारा नहीं लगता है
कहता तो है की प्यार है ,
पर हमे आज भी उसका प्यार अधूरा लगता है
शायद हम है ही नही उसके लायक
इस लिए वो हमे से दूर जाने के बहाने करता है
-
तेरी मर्जी से ढल जाऊं हर बार ये मुमकिन नहीं ☺️☺️
मेरा भी वजूद हैं, ☺️☺️मैं कोई आइना नहीं !!!!!!😊😊-