नौकरी एक बंजर भूमि है
जहां जवानी दफनाई जाती है-
श्री महाकाल महाराज की जय
I love mon dad❤️❤️
चाय लवर☕
बेशक काम किया करो
मगर अपने लिए भी जिया करो
दबाई वक्त पर सही चाय बेवक्त पिया करो-
दुनिया उन्हीं का हाल पूछती है जो पहले से खुश हैं
जो तकलीफ में है उनके तो नंबर तक खो जाते है-
लाजमी है
तेरे चेहरे पर तिल का होना
खूबसूरत चेहरों पर पहरेदारी भी जरूरी है-
चरण छूने लायक है वो स्त्री जिसने
पुरुष के पैसे से ज्यादा उसके मन से प्यार किया है-
मैने खुद को शीशे में देखा तो पता चल
कि सच में जिम्मेदारी आने से चेहरे का
रंग बदल जाता हैं-
पसंदीदा सख्श ऐसा मेडिकल स्टोर हैं
जहां हर दर्द की दवा मुफ्त में मिलती हैं-