दास्तान सुनाऊँ और मजाक बन जाऊँ 😆
उससे बेहतर है मुस्कुराऊँ 😊और खामोश😔 रह जाऊँ।
प्यार का इजहार करू💝 और दोस्त बन जाऊँ👫
उससे बेहतर हैं, इस तपिश को दिल में दफनाऊँ,
और खामोश रह जाऊँ ।।😔-
Mbbs student
Some life lessons From MAHABHARAT
👉Never loose you best friend
👉Avoid taking advice of negative people 👉Always help your friends
👉Never help selfish friends
👉Always avoid gambling-
वो आज मेरे साथ नहीं तो क्या हुआ,
उसे दुआओं में तो हमेशा याद रखूँगा।-
मेरे दिल में जो मोहब्बत थी, वो अब खत्म हो गई
जितनी थी वो सारी मैंने आप पर लूटा दी।-
वफादार लड़के की एक निशानी है,
वो तुमसे वक़्त मांगेगा, जिस्म नहीं।-
Oh God! उससे तू मुझे मिलवा ना सका,
उसे भुलाने में तो मेरी मदद कर दे।-
तेरा पूरा हक है मुझ पर, जताया कर
मैं ना भी पूछो तो, तेरा हाल बताया कर।-
अरे तुम तो खूबसूरत हो,
तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगा।
लेकिन मैं फिर से नहीं मिलने वाला।-
Best people always have two things
👉 silence and smile
True people always have two things
👉 honesty and respect-