Vikram Thacker  
67 Followers · 4 Following

read more
Joined 18 November 2021


read more
Joined 18 November 2021
30 MAR AT 16:13


खुदा के घर में तो हम रह रहे हैं,
मुश्किल यह है की,
हम अपने आप को उसकी कायनात के
मालिक समझने लगे है.
हम उनका शुक्रिया अदा करने के बदले
मांगों का तकाजा करने लगे हैं.

हरे कृष्ण प्रणाम

-


10 MAR AT 23:59

Dive in cliff but not try to die,
Let it be joy for you and pleasure cliff.
Do you know swimming on soft rock?

हरे कृष्ण प्रणाम.

-


10 MAR AT 23:51

बेशुमार हैं ख्वाहिशें उनकी
कुवांरी योनियों की,
भिन्न भिन्न जायजा उनकी
अविरत मनसा है,
शायद उनको इल्म ही नहीं,
संयम ही संतोष हैं,
कामना की क्षुधा तो
कभी तृप्त होगी ही नहीं.
शायद कुदरत ने अंधेरा इसलिये ही बनाया है,
रूप, कुरूप, श्वेता, श्यामा,
कुँआरी, अतृप्त, तृप्त योनि का भेद ही
अभिन्न और अदृश्य रहे जाये.

हरे कृष्ण प्रणाम.

-


10 MAR AT 16:36

बस तू मेरे जीने की वज़ह बने रहो, मैं खुश रहूं तेरे जीने से,
इस से अच्छा क्या भी हो सकता है, चार दिन की जिंदगी में ?
हरे कृष्ण प्रणाम.

-


9 MAR AT 11:47

We owe,
perhaps non-returnable,
in any mode of relation,

Every fraction of moment,
Whether it is with grief or joy.

"SHE" is always inbuilt inherent "ingredients" of all the creations of nature.

उन सभी को वंदन.

Dedicated to "जगत जननी"

हरे कृष्ण प्रणाम

-


13 FEB AT 7:46

खामोश है जुबां है उनकी,
मगर सुनता हूं हर बात उनकी,
हाथों में थामा है उनका हाथ,
हथेली तो तो झरिया है बस,
यूंही धड़कने मेहसूस करता रहेता हूं.

हरे कृष्ण प्रणाम.

-


18 JAN AT 21:20

हम तुम मिले,
तुम ने चुन चुन के मेरी कमियां दुरस्त की,
मुझे बेहतर बनाया,
अब मुझे तेरी कमियां दिखने लगी है,
मुझे क्यूँ दरकार तेरी, कि तुझे मैं बेहतर बनाऊं?
जब कई बेहतरीन मेरे सामने हो ......


हरे कृष्ण प्रणाम

-


23 DEC 2023 AT 16:51



प्रार्थना
हे श्री कृष्ण.
मयूर पंख में छाया आपकी,
बांसुरी में माया आपकी,
चरण कमल में काया मेरी,
नत मस्तक कर सकूं सेवा आपकी.

हरे कृष्ण प्रणाम

-


23 DEC 2023 AT 13:43

तुम समझ रहे हो, तू मुझे "कुछ भी करने" की आज़ादी दे रहे हो,
पर उसके उपरांत मुझे "कुछ नहीं करने" की आज़ादी भी चाहिये.
तुम्हारी दी हुई आज़ादी मुझे कुछ काम की नहीं,
वो आज़ादी का भ्रम ही होगा

मैं अपने आप मेरी आज़ादी aquire करूंगी.

अब कुछ समय के लिये हम विरह बांट लेंगे
और तुझे "miss नहीं करने" की आज़ादी मैं enjoy करूंगी.

Out burst of a submissive wife to dominating husband.

-


19 DEC 2023 AT 14:00

चलो आज से डायरी के पन्नों पर एक तरफ ही लिखा करें.
अगर दो तरफ़ लिखेंगे तो,
एक तरफ़ "अप्रिय" निकालते समय पीछे लिखा "प्रिय" भी निकल जायेगा.
जब हम लिखते है भावना के बहाव में कुछ भी लिख लेते है,
कुछ अन्तराल के बाद ही उचित और अनुचित का भेद कर पाते.

हरे कृष्ण प्रणाम.

-


Fetching Vikram Thacker Quotes