पैसों से खरीदा है एक बदन आकर देख,
चूमा है जिसको आज तेरा गाल नहीं है,
एक दिन मैं लौट आऊँगा घुटनों के बल तुम्हारी ओर,
मगर ये दिन नहीं है वो ये वो साल नहीं है..!!-
जब तक किसी दीवार से धक्का नहीं लगा,
तब तक मैं अपने आप को अंधा नहीं लगा,
आँखों को इंतजार मे चश्मे लगे मग़र,
खिड़की पर आज तक कोई पर्दा नहीं लगा,
आपके न देखने से मर गया हूँ मैं,
एक आपके न देखने से मर गया हूँ मैं,
ये देखकर भी आपको सदमा नहीं लगा,
फुर्सत मिले अगर तो किसी रोज़ आइए,
सदियों से मेरे गाँव में मेला नहीं लगा,
इस मुफ़लिसी ने छीन ली लज्जत जुबान से,
मेहनत का फल चखा़ भी तो मीठा नहीं लगा..!!
-
जिस शख़्स ने तुझे चाहा नहीं, मांगा नहीं,
उस शख़्स को तू मिल जाये ये इंसाफ थोड़ी है.!-
ढूँढ़ लेना खुद को मेरे अल्फाज़ों की बारिश में..
सरेआम जो तेरा नाम लिखा तो आम हो जाओगे...!!-
चेहरे अज़नबी हो जाएं तो कोई बात नहीं!!!
पर जब रवैये अज़नबी हो जाएं तो तक़लीफ़ होती है!!!
-
आज फिर कोई समझौता आएगा मेरे हिस्से,
आज फिर कोई कह रहा था "समझदार हो तुम"... !!-
मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे
जरा सा बिगड़ जाऊ तो मशहूर हो जाऊ।।-
सामने यार हो और होश तेरे गुम नही ..
या तो वो यार नही या फिर आशिक़ तुम नहीं ..-