Vikram Sengar Official   (Vikram Sengar Official)
33 Followers · 102 Following

Joined 23 December 2021


Joined 23 December 2021
10 DEC 2023 AT 8:48

क्या दलित होना पाप है?

दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर मारा हमको जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर भेदभाव हमसे होता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर अलग बेठाया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर घोड़ी से उतारा जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर स्कूल में बाहर
बेठाया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर मुछं रखने पर
मारा दिया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर स्कूल में घड़े से
पानी पीने पर मार दिया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर भेदभाव किया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर न्याय नहीं मिलता
दलित हूं इसलिए जाति की वजह से शरीर पर मूत
दिया जाता है
दलित हूं इसलिए हमारी बहन बेटियों को नोंचा जाता है
दलित हूं इसलिए मंदिर में जाने पर पीटा जाता हूं
दलित हूं इसलिए थाना कचहरी कोर्ट अदालत साशन
प्रशासन पंच वकील कोई हमारी नही सुनता

-


20 DEC 2022 AT 8:00

कभी साथ बैठो तो कहूँ कि क्या हालत है मेरे,

अब तुम दूर से पूछोगे तो सब बढ़िया ही कहूँगा.

-


24 JUL 2022 AT 13:59

बहुत अमीर है उसका नया दोस्त

मेरी महौब्बत खरीद ली उसने !!

-


25 MAR 2022 AT 17:21

हमें उनसे महोब्बत है,
पर हम उन्हें जता नहीं पाते!
हम उनसे कहना तो चाहते हैं,
मगर बता नहीं पाते !
हर वक़्त उनके मेसेज का इंतजार करते हैं,
ये सबको पता है कि हम उन्हें प्यार करते हैं!
हमें नींद नहीं आती रातो में, हम उन्हें ही याद करते हैं
और ये बात उसे भी है मालूम कि हम उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं!

-


25 MAR 2022 AT 17:05

जिनके लिए हमने अपनी खुशियाँ तक लुटा दी 😘
वो कमबख्त हमसे हमारी दुनिया ही लूट कर चले गए!😔

-


31 JAN 2022 AT 22:53

सरकारो को गरीबों का ख्याल
कहाँ आता है?
चुनाव नजदीक आ जाए तो मुद्दा
उछाला जाता है!

-


31 JAN 2022 AT 22:44

बढ़ रहे रोज अपराध हैं
सत्ता में चुप बैठी सरकार है

अपकी बार यूपी में,
चन्द्रशेखर आजाद की ललकार है!

-


11 JAN 2022 AT 19:50

जो कल तक बहुत मुस्कुराया 😛 करता था
आज तुमने उस शख्स को भी रूला दिया 😔

-


11 JAN 2022 AT 19:28

जिसके लिए हम सब कुछ भुला बेठे
वो कमबख्त हमे ही भूला बेठे!!

-


11 JAN 2022 AT 19:23

बर्बाद कर दिया

जितना चाहे बर्बाद कर दो हमे
हम तो उसी दिन बर्बाद हो गए थे
जिस दिन तुम मुझे छोड़ कर गई थी!

-


Fetching Vikram Sengar Official Quotes