क्या दलित होना पाप है?
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर मारा हमको जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर भेदभाव हमसे होता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर अलग बेठाया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर घोड़ी से उतारा जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर स्कूल में बाहर
बेठाया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर मुछं रखने पर
मारा दिया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर स्कूल में घड़े से
पानी पीने पर मार दिया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर भेदभाव किया जाता है
दलित हूं इसलिए जाति के नाम पर न्याय नहीं मिलता
दलित हूं इसलिए जाति की वजह से शरीर पर मूत
दिया जाता है
दलित हूं इसलिए हमारी बहन बेटियों को नोंचा जाता है
दलित हूं इसलिए मंदिर में जाने पर पीटा जाता हूं
दलित हूं इसलिए थाना कचहरी कोर्ट अदालत साशन
प्रशासन पंच वकील कोई हमारी नही सुनता-
कभी साथ बैठो तो कहूँ कि क्या हालत है मेरे,
अब तुम दूर से पूछोगे तो सब बढ़िया ही कहूँगा.-
बहुत अमीर है उसका नया दोस्त
मेरी महौब्बत खरीद ली उसने !!-
हमें उनसे महोब्बत है,
पर हम उन्हें जता नहीं पाते!
हम उनसे कहना तो चाहते हैं,
मगर बता नहीं पाते !
हर वक़्त उनके मेसेज का इंतजार करते हैं,
ये सबको पता है कि हम उन्हें प्यार करते हैं!
हमें नींद नहीं आती रातो में, हम उन्हें ही याद करते हैं
और ये बात उसे भी है मालूम कि हम उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं!-
जिनके लिए हमने अपनी खुशियाँ तक लुटा दी 😘
वो कमबख्त हमसे हमारी दुनिया ही लूट कर चले गए!😔-
सरकारो को गरीबों का ख्याल
कहाँ आता है?
चुनाव नजदीक आ जाए तो मुद्दा
उछाला जाता है!-
बढ़ रहे रोज अपराध हैं
सत्ता में चुप बैठी सरकार है
अपकी बार यूपी में,
चन्द्रशेखर आजाद की ललकार है!-
जो कल तक बहुत मुस्कुराया 😛 करता था
आज तुमने उस शख्स को भी रूला दिया 😔-
जिसके लिए हम सब कुछ भुला बेठे
वो कमबख्त हमे ही भूला बेठे!!-
बर्बाद कर दिया
जितना चाहे बर्बाद कर दो हमे
हम तो उसी दिन बर्बाद हो गए थे
जिस दिन तुम मुझे छोड़ कर गई थी!-