Vikram Rungta   (विक्रम लेख)
124 Followers · 105 Following

श्याम प्रेमी
Joined 22 September 2018


श्याम प्रेमी
Joined 22 September 2018
2 MAY 2022 AT 22:21

हाले दिल ना पूछो हमसे अब घाव भर से गए है
रिश्तों की झूठी दूहाई ना देना अब
जज़्बात मेरे मर से गए है

नहीं रुकती है ये जिंदगी मेरी अब किसी के दूर जाने से

जो चल पड़े अपनी राह पे मुझे अकेला छोड़ के वो अब इस दिल से उतर गए है
✍️विक्रम रूँगटा

-


3 OCT 2020 AT 11:33


आज एक बार फिर वो वक़्त दुबारा
आया है
मेरी कलम ने मुझे अपने पास बुलाया है

जज़्बात दिलों के शब्दों में जब मैं उतारता था

सच कहूँ तो जमाना मुझे शायर पुकारता था

ना जाने कैसे उलझ गए धागे जिंदगी के

शब्दों को कलम में पिरोना ही भूल गया

एक बार फिर वो दिन लौट आया है

मेरी कलम ने जिंदगी भर साथ देने के वादे पे

गौर फरमाया है

जिस कलम ने दिया मेरा साथ
क्या लिखूं उस कलम के लिए
नहीं हूं मैं लेखक इतना खास
इतनी सी गुज़ारिश है मेरी
उन शब्दों से जो आज तक थे मेरे लबों के पास

मेरी ये कलम और मेरे ये शब्द
जब तक है मेरे साथ
सच कहता हैं विक्रम उतरते रहेंगे कागज़ो पे मेरे जज़्बात
मेरी ये कलम जब तक है मेरे साथ
✍️विक्रम रुंगटा

-


27 APR 2020 AT 9:15

Forgetting some one is lyk

Hard to accept the truth

That the person whom u

Luved n cared the most is

Nt with u anymore


✍️विक्रम रूँगटा

-


24 APR 2020 AT 13:58

पुकारा करेंगे तुमको दिन रात
चाहे दो या ना दो मेरा साथ
एक तुम थे
एक तुम ही रहोगें मेरे दिल मे
तेरी तस्वीर जो समाई है दिल में
वो है तेरे प्रति मेरे जज़्बात
मेरे हमसफ़र तुम भूल भी जाओ
विक्रम को कोई फर्क़ नही है अब
सिर्फ तुमको और तुमको ही पुकारेंगे दिन रात

✍️विक्रम रूँगटा


-


24 APR 2020 AT 13:53

निहारत रहे ये नैन तुम्हें
अब इन नैनों की किस्मत का क्या कहना
नाज है इन नैनो को अपनी किस्मत पे
मिला जो आपके रूप में इतना अनमोल गहना
देखती है रोज जो तुम्हें ये आँखे
बड़ा इतराती है
हया से भरी नजरें देखते ही झुक जाती है
तेरा नाम लेके ये मुझे रोज सताती है
कहती है दूर हो जाओगी तुमसे तो
तेरा क्या हो पाएगा
बोल विक्रम महबूब का दीदार कैसे तू कर पाएगा
चाहते हो जो मेरी सलामती
तो अपने प्यार को मेरे ही कैद में छोड़ दो
कैसे अब बताए विक्रम इन
आँखों को की मेरी महबूब ही
मेरी जान है आँखे रहे ना रहे साथ मेरे
उनकी खुसबू ही उनकी पहचान है
✍️विक्रम रूँगटा

-


21 APR 2020 AT 10:39

काश मेरी भी एक बहन होती
वो सिर्फ मेरी बहन ही नही
वो मेरी प्यारी बेटी मेरी नन्ही परी होती
काश मेरी भी एक बहन होती
जो मेरी गोद मे रख के अपना सर
मेरी रूह को सुकून देती
होती वो छोटी जो मुझसे
तो मैं उसे गुड़िया रूप में देखता
दिन रात निहारता उसे देवी रूप में पूजता
होती जो बड़ी वो मुझसे
तो मैं उसे माँ स्वरूप में देखता
आर्शीवाद होता उनका मुझपे
तो सारे जग में विक्रम का नाम गूंजता
पिता की डांट से बचाती वो
और स्नेह अपना लुटाती वो
सुना है लोगों से जिनकी होती नही बहने उनकी किस्मत उनसे रुठ जाती
राखी के पर्व पे जिस भाई की सुनी रहती है कलाई
सोच ही पल ऐसा आँख है भर आई
होती है बहन एक अनमोल तोहफा भगवान का बात
विक्रम को समझ आई
होता मैं इस जग का सबसे खुशनसीब बंदा गर होती मेरी भी एक बहन
मिला है जग का सब प्यार मुझे
एक बहन के प्यार से वंचित रह गया उजियाले इस जीवन मे अंधियारा छा गया
कहते सुना है लोगों को होती है बोझ बेटियां
पूछे उनसे इस का मतलब जिनकी नहीं होती है बेटियां
गर तो होती मेरी भी बहन
तो कर देता उसको एक वादा
मेरा साथ अंतिम पलों तक रहे ना रहे उसके साथ
मेरी खुशियों में रहता उसका ही बसेरा
✍️विक्रम रूँगटा

-


21 APR 2020 AT 9:38

भागता था तेरे पीछे
दिन रात पागलों की तरह
ये मेरी जरूरत नही
ये मेरी मोहब्बत थी
तेरे संग किए वादों को निभाना
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी हसरत थी
तूने सोचा की तू सिर्फ मेरी जरूरत थी
इसलिए दिले हसरत को तेरी इबादत थी
नही बयां कर पाए कभी अपनी मोहब्बत
को अल्फाज़ो में क्या यहीं मेरी अधूरी
मोहब्बत की सबसे बड़ी वज़ह थी
काश तूने भी समर्पित भाव से की होती मोहब्बत
विक्रम से तो आज ये दुनिया गवाह होती
अपनी मोहब्बत की
कसते है फब्तियां तो आज सरेबाजार मुझपे
आज वही दे रहे होते अपने प्यार की मिसाल
क्या यही अपनी मोहब्बत थी
✍️विक्रम रूँगटा




-


20 APR 2020 AT 20:48

U entered my lyf
U b came my life line
U broke me deep inside
N went away from my life
That once u were in my life
✍️विक्रम रूँगटा

-


20 APR 2020 AT 20:41

I made blunders in my lyf
Life would have been more better
If I would have a lived fr myself
Rather than living fr other's
Loving a person n believing
Blindly on her /him 😥
Was the bittest truth of my life

✍️विक्रम रूँगटा

-


19 APR 2020 AT 20:21

Ur like an orange to me

Perfect immunity booster

In my hard times
💕.
✍️विक्रम रूँगटा

-


Fetching Vikram Rungta Quotes