"हजारों मुश्किलों से लड़ना पड़ता है...
कौन केहता है की जवानी में सिर्फ मज़े ही किए जाते हैं"....-
"लिख कर कुछ बातें मिटा दिया मैंने,
सोचा जज्बातों का सीने में दफ़न रहना ही अच्छा होगा"-
*वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त देकर देखो..
वो आपका वक्त बदल देगा*-
"Yeh duniya kitni mushkil hai auraton ke liye... par uska hal pinjre mein qaid ho jaana nahi hai ... pinjra todke udh jaana hai or wo Karna ho jo wo karna chahti ho"
-
"मां की ममता और पिता की छमता
जब बेटा समझ जाए ना तब धरती पे ही स्वर्ग बन जाता है"-
"कर्म का कोई MENU नहीं होता...
जो आप SERVE करते हैं...
वही आप DESERVE करते हैं...!!-
"Goodbye hurt the most,when the story is not finished but book has been closed forever"
-
*करलो बात,जिनसे बात होनी थी पर हो नहीं पाई,
मिल लो उनसे, जिनसे मुलाक़ात होते होते रह गई,
सांस को डोर कच्ची है,ना जाने किस करवट से टूट जाए*-
* मित्रता का कोई स्वरूप नहीं होता ..
मित्रता स्वयं में ही एक रूप है*-