Vikky M   (✍🏻N.विक्की ❣️)
21 Followers · 12 Following

Joined 25 October 2018


Joined 25 October 2018
27 MAY 2022 AT 15:34

मैं इस उम्मीद में डूबा के तू बचा लेगा,
अब इसके बाद मेरा इम्तिहान क्या लेगा।

-


30 DEC 2020 AT 8:54

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ।

-अनवर शऊर

-


5 DEC 2020 AT 13:58

तुम्हारे शहर में मय्यत को सब कांधा नहीं देते
हमारे गाँव में छप्पर भी सब मिल कर उठाते हैं।

-मुनव्वर राणा

-


5 DEC 2020 AT 13:52

अब कर के फ़रामोश तो नाशाद करोगे
पर हम जो न होंगे तो बहुत याद करोगे।

-मीर-तकी-मीर

-


5 DEC 2020 AT 13:43

जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।

-जौन एलिया

-


5 DEC 2020 AT 13:39

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

-जिगर मुरादाबादी

-


5 DEC 2020 AT 13:34

तुम तकल्लुफ़ को भी इख़्लास समझते हो 'फ़राज़'
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला।

-अहमद फ़राज़

-


5 DEC 2020 AT 13:28

तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं।

-फ़ैज़-अहमद-फ़ैज़

-


5 DEC 2020 AT 13:18

रहते थे कभी जिन के दिल में हम जान से भी प्यारों की तरह
बैठे हैं उन्हीं के कूचे में हम आज गुनहगारों की तरह।

-मज़रूह सुल्तानपुरी

-


5 DEC 2020 AT 13:14

न कोई वा'दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद
मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था।

-फिराक़ गोरखपुरी

-


Fetching Vikky M Quotes