विक्की सैनी   (Vicky Saini)
106 Followers · 39 Following

मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते।
Joined 4 April 2020


मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते।
Joined 4 April 2020

मदद एक ऐसी घटना है ,

करे तो लोग भूल जाते है ,
और
न करें तो लोग याद रखते है।

-



दोस्तों मेरा *बजट* तो आप ही हो !

मुस्कुरा दो तो *फायदा* और
रूठ जाओ तो *नुकसान*।

-



Freedom In The Mind, Faith In The Words, Pride In Our Hearts And Memories In Our Soul, Lets Salute The Nation On This Day.. Happy Republic Day.

-



उलझनों का बोझ,
दिल से उतार दो,
बहुत छोटी है जिन्दगी,
हँस के गुजार दो।

-


30 DEC 2021 AT 21:31

मेरे मिजाज की क्या बात करते हो जनाब
कभी कभी तो मैं खुद को भी जहर लगता हूं.

-


20 DEC 2021 AT 20:58

मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों, कुछ याद रह गया तो.. मुझे भूल नहीं पाओगे!

-


16 DEC 2021 AT 22:27

अक्सर वही दीये
हाथों को जला देते हैं
जिसको हम हवा से
बचा रहे होते हैं.....

-


16 DEC 2021 AT 15:46

मिल जाता है दो पल का सुकून
बंद आँखों की बंदगी में

वरना थोड़ा-थोड़ा परेशां तो
हर शख़्स है अपनी जिंदगी में।

-


13 DEC 2021 AT 18:11

क्या फर्क है ?
... दोस्ती और मोहब्बत में !
....रहते तो दोनो दिल में ही है !

लेकिन,,....फर्क बस इतना है...
बरसो बाद ....मिलने पर....

मोहब्बत नजर चुरा लेती है...
और दोस्त सीने से लगा लेते है...


-



ख़ामोशी की तह में , छुपा लीजिए सारी उलझनें ..... शोर कभी ,, मुश्किलों को आसान नहीं करता .. !!

-


Fetching विक्की सैनी Quotes