Vikash Kumar   (Vikash.)
35 Followers · 11 Following

Vikash Jha
From Mithila....
..मैथली हमर पहचान अछि!
Joined 25 March 2019


Vikash Jha
From Mithila....
..मैथली हमर पहचान अछि!
Joined 25 March 2019
21 NOV 2021 AT 16:23

ज़नाब,
उनकी याद आज भी बेसुमार आती है
बुरी आदत है ना,
इतनी जल्दी कहाँ जाती है !!!!!

-


4 OCT 2021 AT 11:03

बेवजह जो बरसे वो बादल मत बन
बस कर अब,
उसके प्यार में पागल मत बन !
वो काजल अब किसी और की पसंद का लगाने लगी है
तुम बेवजह अब उसकी आँखों का काजल मत बन !

-


10 AUG 2021 AT 10:01

मुस्कुराना तो हमारा आदत है वरना
ज़िन्दगी नाराज़ तो हमसे भी है।

-


5 AUG 2021 AT 9:43

फर्क था हमदोनों के मोहब्बत में....

मुझें उससे थी, उसे मुझसे भी थी......!

-


5 JUL 2021 AT 17:59

मुझे अच्छा नही लगता
लोगों से नाराज़गी जताना,
मैं नाराज़गी में भी
लोगों को हँसाना जानता हूं......!

-


1 JUL 2021 AT 8:00

चाहत थी मुझे आप से, मेरे ज़िन्दगी में आने की
मगर आप तो महज़,ख्वाबों के हमसफ़र निकली !

-


23 JUN 2021 AT 17:08

कुछ शब्द लिखे थे बेवफ़ाई पे, फिर सवाल हो गए,
बिख़र गए ख़्वाब सारे, फिर बवाल हो गए,
जब मिली तेरे यादों में बिखरी डायरी पुरानी,
सूखे पड़े गुलाब थे, रुख़ के गुलाल हो गए !!!

-


18 JUN 2021 AT 20:24

काश एक हसींन सी रात हो

मेरें हाथों में, उसकी मुलायम सी हाथ हो

उस लम्हें को और भी खूबसूरत बनाने के लिए,
थोड़ी सी बरसात हो

ऐ ख़ुदा, मेरी यह ख़्वाईश तुझ तक पहुचें
बस इतनी मज़बूत मेरी जज़्बात हो !!!!!!

-


7 JUN 2021 AT 15:03

आंखों से दूर दिल के करीब था,
मैं उसका और वो मेरा नसीब था,
न कभी मिला न कभी जुदा हुआ,
रिश्ता हम दोंनो का कितना अजीब था.

-


29 MAY 2021 AT 14:13

रातों में चमकता आसमान का वो तारा ,
मेरा तो नहीं पर मेरी उन अंधेरी रातों में
पल भर की रोशनी ज़रूर है

-


Fetching Vikash Kumar Quotes