यदि साथ तुम्हारा हो
और भरोसा खुद पर।-
📷Photography📷
😘Music lover🎶
⚽Sports lover⛳
💰ßig Dreamer
😭Cry the 1 st... read more
!!! अल्फ़ाज़ हमारे!!!
महोब्बत तुम से न होके,
केवल तुम्हारे जिस्म की ही भूख होती,
तो शायद हम आज साथ ना होते।-
ख्वाबों के इस दुनिया में,
दो पल साथ बैठ सको तो चले आना।
लोग अक्सर साथ छोड़ जाते हैं मुझे,
साथ दे सको तो चले आना।-
कष्ट,
परेशानी, दुख, दर्द, पीड़ा
दिखता है सबको मात्र
हमारी उपलब्धियां!-
तुम्हारे गुलाबी चाँद के चेहरे पे थोड़ा सा रंग हम भी लगा देते
तुम जो पास होते तो हम भी होली मना लेते..!!-
ये जरूरी नहीं की हर एक चीजे
स्कूल या कॉलेजों में ही सीखी जाए
बहुत सी ऐसी चीजें होती है जो दोस्तों सीखा जाते है-
जिन्दगी पैसेंजर ट्रेन की तरह है, हां धीरे चलती हैं
पर छोटी छोटी खुशियां छूटती तो नही
मंज़िल तो पता हैं,
पर उस मंज़िल को धीरे धीरे हशील करने की मज़ा ही कुछ और है-
कहू
या कहूं मैं पहला
जब से तुम मिले
महोब्बत मतलब
केवल तुम और
तुम्हारा नाम ।-