अब चाह के भी नही निकाल पाता हू
वक्त पहले जैसा
कुछ तो बदला है जिंदगी मे मुझे खुद
नही लगता मै हू पहले जैसा-
Vikas Yadav
(❤️ विकास ♥️)
2.6k Followers · 2.6k Following
Easy to write, difficult to live...
Joined 22 May 2020
7 SEP AT 14:12
29 AUG AT 1:55
एक शक्स ने मुझे
पागल कर रखा है कब का
वरना एक मुस्कुराहट से
मै हो जाता था सबका...-
29 AUG AT 1:51
दिल मे लगी आग से
रातो को जलाया नही करते
जो चाहिये वही तो नही मिलता
हाथो के लकीरो मे उसे तलाश नही करते..
-
29 AUG AT 1:41
सारी रात लिख सकता हू अपनी
मोहब्बत के किस्से
खैर सवाल बाकी है इतना सा
कौन है बाकी किसके हिस्से...-
29 AUG AT 1:38
मै भी नही चाहता
दिला दू यकीन तुम्हे फिर से
मोहब्बत होती कहा है
टुटे हुये दिल से...-
29 AUG AT 1:23
वो क्या बात ऐसी हे
जो वो बात नही करती
वो पहले मोहब्बत करती थी
या अब नही करती...-