Vikas Yadav   (❤️ विकास ♥️)
2.6k Followers · 2.6k Following

Easy to write, difficult to live...
Joined 22 May 2020


Easy to write, difficult to live...
Joined 22 May 2020
27 JUL AT 21:33

अगर मगर और काश मे
रह गया है सब तलाश मे...

-


27 JUL AT 15:46

ये काम तुझे ही खतम करना है
मुझे नही
भूल तू गयी है मुझे
तुझे मै नही...

-


21 JUL AT 16:37

कुछ नही बस तेरी बेवफाई का बदला है
तुमसे लेकर मैने खुद तक सब बदला है

-


20 JUL AT 18:21

दरार बहोत गहरी है दरमिया हमारे
कुछ जख्म जैसे रहते है हमेशा पुराने

-


20 JUL AT 18:19

तेरे गुस्से की दाद देता हू
तुझे भी पराया करता हू..

-


19 JUL AT 22:51

मै कुछ और नही चाहता तुम्हारे सिवा
इश्क पहला और पहली बार तुमसे हुआ

-


19 JUL AT 22:46

इस बार भी बाजी तुमने है मारी है
एक नजर मे मैने ये जंग ही हारी है

-


19 JUL AT 22:38

तय किये फासलो की दुरी ना समज सके
ना होके भी तेरे हम तेरे ही रहे

-


8 JUL AT 7:26

चार दिन की जिंदगी मे
दो लाइन की लिखावट पसंद है मुझे

-


4 JUL AT 10:36

मुझे तेरी जरूरत का
एहसास तो होता है
तू होता तो है पर
पास नही होता है...

-


Fetching Vikas Yadav Quotes