बड़ी महफिल का सितारा है
2 गज रस्सी से हार गया
जिंदगी की उलझन या इश्क का दर्द
उसे सारे आम मार गया!!!!💔— % &-
✩𝓶𝔂 𝓯𝓪𝓿𝓸𝓾𝓻𝓲𝓽𝓮 𝓴𝓲𝓷𝓰 𝓢𝓾𝓼𝓱𝓪𝓷𝓽 𝓼𝓲𝓷𝓰𝓱 😴... read more
"जिंदगी" नही रुलाती हैं रुलाते तो वह,
"लोग" हैं जिन्हें हम अपनी....
"जिंदगी" समझ बैठते हैं..!!
#🥀😘k❤️ — % &-
कुछ रहम कर ऐ ज़िन्दगी थोड़ा संवर जाने दे तेरा.. अगला ज़ख़्म भी सह लेंगे पहले वाला तो भर जाने दे..!!
#🍁Rdx 🍁— % &-
शायरी शौक़ नहीं,
ना ही है ये कारोबार मेरा..
बस कुछ चुभता है,,
तो..कुछ लिख देते हैं..❣️❣️
🍁 #Rdx🍁— % &-
ये दूरियाँ कुछ ज़्यादा ही
रास आ गई तुम्हें ,,
आज तुमको फ़िक्र नहीं
कल हम बेफ़िक्र होंगे...
🍁 #Rdx🍁 — % &-
गांधीजी को भगत सिंह पसंद नहीं थे और मुझे गांधी पसंद नहीं है हिसाब बराबर
इंकलाब जिंदाबाद-
बाड़मेर जिले की रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के युवा सरपंच व साहित्यकार जीत परमार का नाम विश्व की सबसे बड़ी रिकॉर्ड बुक ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में राजस्थान के सबसे युवा सरपंच के रूप में दर्ज होने के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
RDX Vikas rana siwana-
यूं मुझसे मेरी उदासी की वजह ना पूछा करो..
सुना है तुम नाजुक दिल के हो खुद को गुनहगार ना सह पाओगे..!!-
ये बिन्दिया तेरे माथे पर ऐसे निखरती है..
जैसे बारिश की बूंदें पत्तों पर ठहरती हैं..!!-