आज भी दिल पर बोझ बहुत है
आज भी शायद नींद ना आए
-अज़हर इनायती-
तमाशा-ए-अहल-ए-करम देखते हैं
कर मेरे सितमगर पे रहम, मुझसे ये सवाल न पूछ
मुझे आदत है सच बोलने की, तू मेरा हाल न पूछ
-
जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर
ऐ इश्क़ हम तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे
-जिगर मुरादाबादी-
ये अफ़्सुर्दगी ज़माने की कोई नयी बात नहीं
हम सब का मुस्कुराना भी रोज़ की बात है
-
कोई देखे तेरी आँखों को तो ये भी देखे
कितनी ग़ज़लों ने उनमें ख़ुदकुशी की है
-
यूं तो परिंदे भी लौट आते हैं शाम ढले
कोई बाज़ न घोंसले में अगर बैठा हो
-
उस 'क्लासिक' नॉवल
में लगा बुकमार्क
बरसों से वहीं है।
न मुझे फ़ुर्सत है इतनी
कि उस तरफ़
पलट कर देखूँ,
और
ना ही वो अफ़साना
ख़ुद आगे बढ़कर
मुझको गले लगता है।
-
दो गुनाहों की इजाज़त मिली थी ख़ुदा से
एक से तुझे याद किया, एक से भुला दिया
-
Shruti doesn't write much. She remains busy living, observing and gathering experiences rather than creating works of pure fiction. And this distinguishes her from a lot of other people on yourquote.
I once described her as a 'saint in a cubicle' because she earns her livelihood just like the rest of us, but there is always a part of hers which is busy asking the meaning of life. You can sense that in her writings as well.
She is a terrific human being which is the prerequisite for being a good writer. And she also has a beating heart which makes writing easy. Read her poems and prose and get ready to look within yourself while you do that.-