VikAs MaUrya   (Vikas Maurya)
55 Followers · 10 Following

Poetry | entrepreneurs |Coding
#vikasmaurya
Joined 12 December 2017


Poetry | entrepreneurs |Coding
#vikasmaurya
Joined 12 December 2017
27 MAY 2021 AT 21:09

तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढती जा रही हैं..

क्या कहूँ, कैसे कहूँ ये दुरी तुझे और 

करीब ला रही हैं.

-


20 MAY 2021 AT 18:21

BARISH

-


20 MAY 2021 AT 18:18

मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे,
बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू जाती है,
तो दिल में आग लग जाती है।

-


20 MAY 2021 AT 17:57

 जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
 दरख्तों तुम्हारा इम्तहान बाकी है.
 बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर,
 किसी का मकान गिरवी है और किसी का लगान बाकी है. 

-


18 APR 2021 AT 20:52

lockdown में दूरी हुई  तो वह इतनी करीब हुई
फासले मिट गए दिल के मोहब्बत खुशनसीब हुई |

-


18 APR 2021 AT 20:44

लॉकडाउन में हम क़ैद हैं 
बिन सलाख़ों के,
दिल में हैं उजाले 
तेरी आंखों के...

-


27 DEC 2020 AT 21:24

तेरा दिन नहीं,
एक दौर आयेगा,
कर तू अथक मेहनत,
तू ज़माने से नहीं,
ज़माना तुझसे कहलाएगा।

-


4 NOV 2020 AT 22:38

चांद को देख उसने मेरी लंबी उम्र की दुआ की,
और छन्नी के पार उसे देख मन किया कि मेरी उम्र उसे लग जाए...

-


4 NOV 2020 AT 20:44

माँ, मेरी शादी वाले दिन,
न मैं सोने से लदी रहना चाहती हूँ
और न दहेज देकर
किसी को अपना बनाना चाहती हूँ
मैं बस इतना चाहती हूँ कि
मेरे माँ पापा ख़ुश हो
और मुझे ढ़ेर सारा आशीर्वाद दे।
माँ, लोगों की बातों पर
तुम ध्यान कतई न देना
लोगों का काम है कहना
और कहते रहेंगें वो
बस तुम इतना देखना कि
मेरे असली अपने मेरे साथ हो
उस दिन जैसे आज तक रहे है।
जो उस दिन भी चीज़ों में कमी निकाले
समझ जाना कि वो हमारे अपने कभी थे ही नहीं।

-


4 NOV 2020 AT 20:37

जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।

-


Fetching VikAs MaUrya Quotes