जो आसर राइटिंग से घबराते हैं.. उनके लिए........
आप जितना स्ट्रगल करते हो उतना ही ज्यादा कामयाब बनते चले जाते हो।
लेकिन आप यह सोचे कि बिना मेहनत के,
बिना प्रोसेस के जाए, आपको सब कुछ मिल जाए,
तो आप उस कामयाबी को संभाल नहीं पाओगे।
जैसे कि एक चिड़ियाघर का शेर जिसे खाना आसानी से मिल जाता है।
अगर अब आप उसे जंगल में छोड़ दोगे तो उसे दूसरे जानवर मार देंगे।
क्योंकि उसने कभी लड़ना सीखा ही नहीं। वह कभी प्रोसेस के थ्रू गया ही नहीं । उसे सब कुछ आसानी से मिल गया।-
जो खोया है पथिक तूने सफ़र में
तेरे पाने का वो हिस्सा बनेंगे ।
मिली हर हार अपनी याद रखना -
मिली हर हार अपनी याद रखना
वो तेरी जीत का किस्सा बनेंगे
वो तेरी.. जीत का किस्सा बनेंगे ।।-
गति प्रबल पैंरो मे भरी
फिर क्यूँ रहूँ दर-दर खडा
जब आज मेरे सामने है
रास्ता इतना बडा
जब तक न मंजिल पा सकूँ
तब तक न मुझे विराम है
चलना हमारा काम है
चलना हमारा काम है...-
नव वर्ष की ढेरों बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
यह नववर्ष आप सभी के जीवन में
सुख, शांति और खुशहाली लेकर आएं
💥 Happy new year 2022 💥
~ Vikas Malvi...
-
"वो समय"
जीवन में एक ऐसा समय भी आना चाहिए, जिस वक्त दिन और रात का फर्क मीट जाए।
सोमवार की सुबह कब शनिवार की शाम बन जाए, इसका भी अहसास न हो।
एक ऐसा वक्त, जब आप खाना-पीना भी भूख के हिसाब से नही, बल्कि वक्त निकालकर करने लगें और मेहनत की चमक से आपके चेहरे का नूर चमक जाए।
मेरा मानना है सफलता, असफलता की परिभाषा तलाश करने से पहले, हर किसी को ऐसे समय का लुफ्त उठाना चाहिए।
कहा जाता है कि 'अगर किसी चीज़ को सच्चे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है...-
जब मेरे दोस्तो ने चुना
जिम जाना
ठीक उसी वक्त मैने चुना
लाइब्रेरी जाना
मुझे किताबे पढना
सीने के बढने से अधिक
महत्वपूर्ण लगा...-
“उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः!
न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः !"
कुछ भी हासिल करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है,
सिर्फ़ सोचने से कुछ नहीं होता...
जैसे सोते हुए शेर के मुँह में भी हिरन अपने आप नहीं आ जाता...
-Vikas Malvi
-