चलो साथ मेरे
कुछ पल के लिए सही-
दिल की दासता
Follow on instagram
Behzuban__diary
एक वादा करता हूं आज
मैं तेरे और मेरे बीच में सिर्फ और सिर्फ
चाय आएगी-
सपने पूरे हो जाए तेरे आज
चंद में सोया नहीं हूं काश रात सोए नहीं
तो सपने हो जाए पूरे तेरे-
अदरक की तरह है तुम्हारी मोहब्बत पूरी तरह गूल जाओ ना मेरी चाय में
-
किसी की परवाह करना सीख जाओ
इससे पहले की परवाह करने वाला ही ना बचे-
कोई नम आंखों से इंतजार करता रहा और तुम्हारी यादें आके चली भी गई
-
हिंदूबाद की एक कहानी है
हिंदुओं की शान से लिखी हुई
एक कहानी है-