Vikas Kumawat   (कुछ शब्द जो दिल सुने)
26 Followers · 15 Following

read more
Joined 5 January 2025


read more
Joined 5 January 2025
13 FEB AT 22:25

ना किसी को भावनात्मक चोट दे !!
ना किसी को अपने गलत कर्मों कि चोट दे !!
दे पाओ अगर कुछ तो
थोड़ी ख़ुशी दो
थोड़ा प्रेम दो

-


10 FEB AT 7:19

शब्द आपका जीवन बदल सकते है
और स्वयं को स्वयं के द्वारा लिखे हुए शब्द
आपको एक नया जीवन दे सकता है

-


5 FEB AT 13:13

वो ठहरा हैं एक छोर पर
वो गहरा खोया है किसी ओर में
अब उसे किसी कि जरूरत नहीं

-


5 FEB AT 8:42

मैं देखता हूं सफर के दौरान मैट्रो में
कुछ लड़किया English में किताब पढ़ती है
हिंदी को छोड़कर
क्यों कि उन्हें शब्द भले समझ न आए
लेकिन लोगों में यह दिखाना जरूरी है कि हम English में पढ़ते है हम थोड़े ऊपर level के reader हैं

लेकिन मैं कहूंगा आप हमारी हिंदी भाषा से प्रेम करो किताब हिंदी में पढ़ो शब्द भी समझोगे ओर ओर उनका महत्व भी समझोगे

प्रेम सिर्फ अपनी मातृ भाषा से करो हिंदी
भाषा भले आप हजार सीखो

लोगों को दिखाने के लिए किताब मत पढ़ो
खुद में बदलाव ओर शब्दों को समझने के लिए पढ़ो

-


3 FEB AT 21:32

खाली थी कुछ सीट उस मेट्रो कि उसके अंतिम सफर में
जैसे होती है जीवन कि अंतिम यात्रा में कुछ अधूरी ख्वाइश जो सीट कि तरह पूर्ण नहीं हुई

-


3 FEB AT 10:40

शब्दों के संग किताबों के रास्ते

-


3 FEB AT 7:59

आज का छुट्टी का दिन
कुछ ऐसे बीता
जैसे कोई जीवन अहम दिन शब्दों का भाव बीता हो

World Book fair
BHARAT Mandapam
New delhi

सुकून के छाए में शब्दों के सहारे में रहा दिन भर
नहीं हुई उस पूरे मेले कि यात्रा फिर से करेंगे यात्रा तभी तो होगी संपूर्ण किताबें जो सजी है उनको देखने कि यात्रा

-


27 JAN AT 23:31

.....

-


26 JAN AT 19:43

लिखना पसंद है लिख लेता हूं
लेकिन हर पल लिखूं यह तो सच नहीं
हा रहता हु व्यस्त अपने काम में
जब होता हू कुछ पल अकेला खुद के साथ तो एक दो शब्द लिख लेता हु हा हर बार हर वक्त नहीं लिखता कुछ शब्द बस मन करता है ओर उठता है प्रेम तो लिख लेता हूं
बाकी तो में अपने ही काम में व्यस्त रहता हूं खिलौनों को बनाकर उन्हीं के साथ कुछ शब्द आपसे में बोल लेता हूं ओर मै अपने ही मन को सुकून दिलाता हूं

-


26 JAN AT 19:33

रोशन हो जाता है मेरा जहान
जब ख्याल आता है तेरा मेरा
इश्क हो जाता है मुझे
जब तेरा ख्याल आता है
यूं तो बहुत है जीवन के पास बहारें
लेकिन तेरी बात कुछ ओर है
क्यों कि तू ही तो हैं सही मायने में ख्याल मेरा

-


Fetching Vikas Kumawat Quotes