Vikas Gautam   (Shawkiya Shayar)
10 Followers · 1 Following

Malang
Twitter & Insta handle - shawkiya_shayar
mirakee.com/shawkiya_shayar
Joined 8 October 2018


Malang
Twitter & Insta handle - shawkiya_shayar
mirakee.com/shawkiya_shayar
Joined 8 October 2018
17 SEP 2024 AT 21:07

ज़िन्दगी आसान है, पर ये लगती नहीं क्यूं ।
तेरी याद इस दिल से अब, हटती नहीं क्यूं ।।
मुश्किल हो रही है मुझ को, सांस लेने में भी ।
मौत चाहता हूं, मगर, मौत आती नहीं क्यूं ।।

-


16 SEP 2024 AT 15:53

मुश्किल हो रही है अब मुझ को, खुद को समझने में ।
ऐसा लगने लगा है की "मैं", खुद को जानता ही नहीं ।।

-


4 SEP 2024 AT 20:14

कहीं कभी अगर हम फिर मिलें, तो ये ध्यान रहे ।
के बस, मैं रहूं, तुम रहो और ये बियाबान रहे ।।

-


2 JUL 2024 AT 21:01

तबाह कर लिया खुद को उनकी चाहत में ।
अब क्या बताएं, है कितनी मोहब्बत हमें ।।

-


19 NOV 2022 AT 23:24

है अजब मोहब्बत का नशा ये दोस्तों ।
है दीवानगी की सारी इंतहा ये दोस्तों ।।
उसकी आंखें, उसके होंठ, उसकी बातें ।
है मेरे जीने की जैसे वजह ये दोस्तों ।।

-


18 JUL 2022 AT 21:28

इक अजब सा नशा था उसकी आँखों का ।
मैंने इक दफ़ा देखा और बस, देखता रह गया ।।

-


21 JUN 2022 AT 23:53

क्या क्या बतलाएं दुनिया को, के हम किस दौर से गुजरे हैं ।
दीवाने दीवाने से लगते हैं? अरे हम इश्क़ किसी से करते हैं ।।

-


1 MAY 2022 AT 20:20

अंधेरा, कुछ इस तरह से छाया है मेरी ज़िन्दगी में ।
के उज्जलों से भी डर मुझको, अब लगने लगा है ।।

-


23 NOV 2021 AT 13:20

अब मुस्कुरा देता हूँ मैं तब तब, जब जब चोट मैं खाता हूँ ।
अपनों के आगे आ कर मैं बे:बस ही हार जाता हूँ ।।
क्या उम्मीद करूँ मैं गैरों से के वो मेरे मन को समझें ।
जब अपनों के बीच भी खुद को मैं खड़ा अकेला पाता हूँ ।।

-


14 NOV 2021 AT 23:21

हूँ हारा नही मैं ज़माने से, बस ।
अपनों से कुछ चोटें खाए हुआ हूँ ।।

-


Fetching Vikas Gautam Quotes