इश्क़ करके सिर्फ बर्बादी मिली
क्या फिर से इश्क़ करेगा तू ?
अरे! तू तो बहुत पहले मरा था न
अब क्या फिर से मरेगा तू ?
-
जो आज तक नहीं हुआ
उसे आज करना है...
आग की दरिया को
पार करना है.
बहुत हो गया
हार का दौर..
अब या तो आर
या तो पार करना है.
-
मेरा विचार हैं , जो आदमी दुःखी होते हैं उनकी आंखों में हंसने में भी आँसू आ ही जाते हैं ।
- मंटो ( कहानी जानकी से )-
वफ़ा किसी से हो तो तो
पर उम्मीद- ए-वफ़ा न हो
खफा हो तो खुद से हो
खफा किसी और से न हो
-
खुदा ने की हमें बनाया
फिर हमारी हैसियत देखो,
की हमने तुम्हें खुदा बनाया
हमारी खुशी की हमीं से कीमतें
क्या खुशी ?
की हमने तुम्हें खुदा बनाया
-
या तो औकात बना लो
या फिर
खुद से ही खुश रहना सीख लो
वो क्या हैं न ,
खुशियाँ मुफ़्त में नही मिलती ...
-
ये लड़के होते हैं
जो अक्सर पड़ना चाहते हैं
प्रेम में
पर ये लड़के ही होते हैं
जो अक्सर फँस जाते हैं
प्रेम में
ये लड़के होते हैं
जो आशिक़ - मजनूँ होना चाहते हैं
प्रेम में
पर ये लड़के ही होते हैं
जो अक्सर कुत्ता हो जाते हैं
प्रेम में
-
तुम मुझसे जीते भी तो इस तरह जीते
की मैं हारा भी तो टूट कर हारा
-