Vikas Bhuinya   (kasVi)
23 Followers · 32 Following

read more
Joined 17 January 2018


read more
Joined 17 January 2018
4 APR AT 9:15

उनके आँखों की चमक ,
दिल मे बैठ सी गई |
अब घूँघट मे भी देखु तो ,
आँखे साफ दिखती है |
कभी मीलोगी इतने दिन बीत गए ,
मै वही हु जहा हम मिलते मिलते रेह गए |


#डी-मार्ट के सामने
#रिक्शा का इंतज़ार मे

-


9 MAR AT 0:21

"मेमसाहब"

कोई बुलाये उन्हे माता तो कोई मेरी बहन ,
और जोरू के गुलाम बने बैठे हम सनम |

गुण की गिनती उनसे है बात और सब बकवास खत्म ,
शुरू जहां मे जागने से सलाम मेरा जन्मो जनम |

पैर मार के हाथ से सिखाया ये आडंबर जीवन ,
मेरा प्रनाम उन्हे, हम रहे न रहे उनके संबंध |

जब मिलो ऐसे तो रखना सम्मान मान उनका भी समझे ,
कोई क्या कहे कौन जाने मेरे लिए "मेमसाहब" पहले तुम |

#कोई तो समझेगा
#इन्हे क्या चाहिए
#2025

-


1 JAN AT 0:26

January 1, 2025

Wishing you a very Happy New Year. 🎁🍭🥂

Namaste, 🙏
To all my family and friends, 👨‍🦱

a)Hope we escape the matrix. 💰
b)Health is what I truly wish for you.🏋‍♂️
c)Happy Birthday in Advance.🎁
d)Feel connected to call, if Needed. 📶
e)Be a man of Word & embrace Brotherhood.🫂

Thanks for your time and Support. 🤝

Your sincerely.🙋‍♂️

-


3 DEC 2024 AT 0:40

शृंगार ...

आँखों मे जुगाड़ देख कर
प्यार मे समाज देखते हो
चेहरे पे नये चेहरे की तलाश मे
प्यार मे आप शृंगार देखते हो

बचपन मे बताया की क्या है,
उलझन तुम्हारी
आप उठ करके ख्वाब देखते हो
फिर उजड़ जाता है मन का जवाब
क्या होगया जो आप,
प्यार मे शृंगार खोजते हो |

-


1 SEP 2024 AT 22:21

Naye kitabon se,
pehli barsat ki khusbu ,
Andhi se andhere tak,
Atmao se guftagu,

Ab usne bhi ye keh diya,
Abhi samai hai karle warna ,
Baad me karna khayal ban jayega,
Sach batayega nazar lagayega...

-


17 AUG 2024 AT 22:51

मै सच क्या बताऊ ,
चलो झुट बताता हु ,

मेरा एक सवाल रह गया ,
अधूरा ख्याल रह गया ,
पढाई लिखाइ का समय था ,
साला वो भी, अब गुजर गया ,

अब और सच क्या बताऊ ,
चलो दिन गिनता हु ,
झुट बताता हु ...

#अब तो मान जाओ
#उमीद कायम है

-


14 JUN 2024 AT 21:40

नाभि की शक्ति...

बैठे सहे ज़ुल्म सारे हम ,
मालूम कर क्या उसका पैगाम ,
तू साथ दे मिल और गठन कर ,
बन जा एक मिसाल अपने स्वप्न पर ,
भला हो तेरा ऐसा बना पहचान ,
अब रज के लड़ जा गैर हो या ख़ानदान |

#मतलब की तलाश
#मंजिल की और
#2/2

-


8 JUN 2024 AT 0:25

लोचुम्बक

साथ वाथ न दे ने का मतलब,
न दूर ना पास ना मोहर का संगत,
न खोने का ना संजोह ने का मतलब,
अब दूर सही राह जोह ने का मकसद |

-


10 MAY 2024 AT 11:04

भिड़ में भेड़ ...

उठ जग खड़ा हो रीड को तान ,
अजीब सम्मान जमा कर ज़बान ,
कही खुद अड़ तो कभी अपना शैतान ,
क्या खूब कहे वो तुझे बईमान ,
न पूछ ये क्या तुम्हारा तम्माम ,
अब रज के लड़ जा गैर हो या ख़ानदान |

#विफलता से सफलता
#रज रज स्वागत खुद का
#1/2

-


2 APR 2024 AT 0:12

सामग्री ....

रास्ता बदल रहा है
किरदार को दाव पे रख कर
अजीब से नशे में डूब रहे है लोग
अपने ख्वाइश को भूल कर
न मालूम है क्या पाना चाहते है
जो पा लिया उसे जिंदगी बना लेते है
ये कहा का न्याय हुवा उनके साथ
जो दूर रह कर साथ निभा जाते है
सब कुछ भूल कर अकेले में खिल खिलाते है
अब क्या बताये उनसे की हमारा कहना क्या है
जो बतादे तो क्या पता वो हमें क्या समझ जाते है |

#एक मोड़ के राही
#बताया था उसने

-


Fetching Vikas Bhuinya Quotes