Vikas Agrawal   (@विकास)
34 Followers · 25 Following

write words with the feeling of my heart .
Joined 7 March 2019


write words with the feeling of my heart .
Joined 7 March 2019
14 APR AT 2:01

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #

बहुत अकेला सा लग रहा है मुझे एक डर सा लग रहा है मुझे की कही मौत ना आ जाए
बस रोना आ रहा है की पुरी भीड़ में भी अकेला हुं मैं 😭😭😭

-


22 FEB AT 0:48

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #

बात कुछ ऐसी है की ..

तेरी साड़ी के दुपट्टे से
मेरे हाथों का कलेवा बन जाए
जहाँ आगे आगे तु चले
वही पिछे पिछे तुझे मेरा साया दिख जाए

-


9 FEB AT 14:20


# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #

आ रही है 14 फरवरी को मेरी लिखी एक नई कविता

"आज अगर इंसान जिंदा है तो
सिर्फ प्यार की वजह से ''

-


3 FEB AT 17:27

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #
(लाल रंग का ईश्क)

कोई नहीं है अपना यहाँ
मैं और तुम ही एक दूसरे के है जहाँ
मुश्किलों का सामना करना है अभी बाकी, क्योंकी
लाल रंग के ईश्क में रंगी किताब है मेरी बाकी...

एक आग का दरीया भी बुझ जाएगा
जब दो दिलो की धड़कनों को रास्ता नया मिल जाएगा
एक नई उड़ान भरना है अभी बाकी, क्योंकि
लाल रंग के ईश्क में रंगी किताब है मेरी बाकी...

कितने ही दिन और कितनी ही राते
बीत गई अकेले जैसे सदियाँ है बीते
उन सब का हिसाब करना है अभी बाकी, क्योंकि
लाल रंग के ईश्क में रंगी किताब है मेरी बाकी...

इस मन की बात को तुम हमें क्यों नहीं हो बताते
डर है तुम्हे रो ना दो तुम कही कहानी सुनाते सुनाते
इस दुनिया की सोच बदलना है अभी बाकी, क्योंकि
लाल रंग के ईश्क में रंगी किताब है मेरी बाकी...

@ विकास✍️



-


11 JAN AT 13:54

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #

नज़र में ठाकुर तेरी ऊतारु
वृंदावन सो मैं तुझे है चाहू
रूकमणी जैसो मैं तुझे है पाऊ
मीरा जैसे मेरे निकले प्राण
गौ लोक जैसो मुझे दिजो धाम

🌼🌼राधे राधे 🌼🌼

-


15 NOV 2023 AT 1:19

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #

चेहरे की खुबसुरती को प्यार नहीं कहाँ जा सकता है
जो तुम्हारा प्यार है बस वो ही खुबसुरत बन जाता है

-


12 NOV 2023 AT 23:38

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #
🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩
(रामचंद्र अयोध्या पधारे है)

आज अंत हुआ कौशल्या के इंतजार की घड़ी का
उ्मिला के विरह की बेला का
क्योंकि आज
रामचंद्र अपने अनुज और अपनी सीते संग अयोध्या पधारे हैं

आज अंत हुआ प्रजा के स्वामी दर्शन का
भरत की प्रतिज्ञा का
क्योंकि आज
रामचंद्र अपने अनुज और अपनी सीते संग अयोध्या पधारे हैं

आज अंत हुआ राजा जनक के अश्रुऔ का
कैकयी की मानसिकता का
क्योंकि आज
रामचंद्र अपने अनुज और अपनी सीते संग अयोध्या पधारे हैं

आज अंत हुआ वनवास के दौर का
राज सिंहासन के सुनेपन का
क्योंकि आज
रामचंद्र अपने अनुज और अपनी सीते संग अयोध्या पधारे हैं

आप सभी को दिपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं
देवीलक्ष्मी जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे.... 🙏🙏🙏



-


15 AUG 2023 AT 12:45

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #

तीन रंग में रंगा तिरंगा
भारत माँ की शान है ,
चौथा रंग लहू का रंग गया
वो शहीद की पहचान है...
और
जहाँ हर घर में तिरंगा लहराएं
वो मेरा हिन्दूस्तान है
वो मेरा हिन्दूस्तान है....
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आप सभी को ७७ वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🙏🏻🇮🇳🙏🏻🇮🇳🙏🏻🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🙏🏻🇮🇳🙏🏻🇮🇳जय हिंद 🇮🇳🇮🇳जय भारत

-


27 JUL 2023 AT 3:19

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #

पराये लोगों ने अपना बनया है मुझे
कोई अपना ना था मेरे साथ
जब अपनो की जरूरत थी मुझे खास

कुछ रिश्ते रूठे है मुझसे ऐसे क्योंकि
अपना होने के बाद भी आज तक उन लोगों
के लिए पराया ही बना हुआ हूँ

मेरी गलती है तो छोटा समझकर माफ कर देना
पर अब मैं पराया हूँ यह कहकर मुझे तोड़ मत देना 🙏🙏

-


31 MAY 2023 AT 19:18

# मेरी कलम और दिल के अल्फाज़ #

मुलाकतो से भी बातें कभी खत्म हुआ नहीं करती
पुरानी यादें है समय लगेगा भूलाने को क्योंकि ,
हर बात मुलाकतो से खत्म हुआ नहीं करती...

-


Fetching Vikas Agrawal Quotes