समंदर ना सही पर नदी तो होनी चाहिए..... तू हकीकत में ना सही पर ख्वाबों में होनी चाहिए.... जीते तो सभी है.... पर तेरे साथ जीने वाली ज़िन्दगी होनी चाहिए।।।।।
-
Civil engineer
Follow Me On Instagram
DM me on Insta for events or ... read more
चलो फिर हौले से मुस्कुराते है,
बिना माचिस के ही लोगों के दिलों को जलाते है।।।-
किसी पे भरोसा करे भी तो कैसे, जब आपके अपने दोस्त ही आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ साजिश कर रहे हों।।।।
-
Never allow the insecurities of others dull your sparkle..... Always shine like the star you are born to be.....
-
कुछ वक़्त तक तो उनसे बात होती रही फिर, वो अपने काम में मसरूफ़ होते चले गए मुझे यूहीं याद आते चले गए।।।।
-
अभी मैं हूँ इसलिए कद्र नहीं है तुम्हे मेरी.... मगर याद रखना जिस दिन मुझे खो दोगे उस दिन मुस्कुराते हुए भी रों दोगे।।।।।
-
अभी तो मेरी आवाज़ से भी तुम्हे परेशानी हो रही है लेकिन एक वक़्त आएगा जब मेरी खामोशी भी तुम्हे रुलाएगी।।।।।।
-
बहुत शौख था मुझे सभी लोगों को खुश रखने का.... समझ तो तब आया जब खुद की ज़रुरत के वक़्त खुद को अकेला पाया।।।।।।
-
मुझे अकेले रहना नहीं आता था इसलिए, कुछ लोग मुझे यही सिखाने मेरी ज़िन्दगी में आ गए।।।।
-