अपरिग्रह का क्या अर्थ है ? हम अनावश्यक वस्तुओं के संग्रह से बचें । अनेक प्रकार के वस्तुओं का जब संग्रह होगा तो हमारी जो समस्याएँ हैं वह बढ़ेंगी । परिग्रह क्या है ? तमाम तरह की सुख सुविधाओं को इकट्ठा करना जो आवश्यक न हो । आवश्यकता से अधिक धन सम्पत्ति का इकट्ठा करना परिग्रह कहलाता है । तमाम तरह की भौतिक सम्पत्ति को इकट्ठा करना, जिससे विविध प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न होती हैं, वह क्या है ? परिग्रह है ।
विहंगम योग : दिव्य दर्शन ग्रन्थ से
- vihangamyoga. org
3 OCT 2018 AT 17:02