तुझको जो लिखने बैठे हम शब्द की कमी पड़ गई.....
-
बेवजह अच्छे बनो
वजह से तो सब बने फिरते है....
थोड़े जल्दी कामयाब करदे ये मालिक
घर के बुरे हालात अब देखे नही जाते....-
हर किसी के पास,
अपने अपने मायने हैं
खुद को छोड़,
सिर्फ दुसरो के लिये आयने हैं....-
काफी पुराने जमाने का दिल है मेरा इसे जिस्मों वाली मोहब्बत नहीं आती....
-
कोशिश इतनी है कि हमसे कोई खफा ना हो वाकी नजर अंदाज करने वालो से नजर हम भी नही मिलाते....
-