Vijey Vishnoi   (Vijey Vishnoi)
87 Followers · 61 Following

*The person who's think different from everyone.
*Creative
*Video Editor
Joined 9 March 2019


*The person who's think different from everyone.
*Creative
*Video Editor
Joined 9 March 2019
31 JUL 2021 AT 9:13

हिचकियां आए तो ये मत समझना
मेरा याद करना हुआ,
बस यू हि एक वजह से
तेरे शहर से गुजरना हुआ।

-


30 JUL 2021 AT 7:12

दूर दूर तक कोई अपना नजर नहीं आता
पास हमारे कोई घड़ी भर नहीं आता,
मुडकर देखा पीछे भी हमने
कोई पराया भी इधर नहीं आता?

-


28 JUL 2021 AT 8:02

अहसास तो हुआ ही होगा तुम्हें मेरे आने का,
आज तेरे शहर कि दहलीज से लौटकर आया हूँ।

-


27 JUL 2021 AT 12:02

जिस महफ़िल मे कोई नहीं चाहता
उसमे जबरदस्ती बुलाया गया था,
तुम्हे वहम हुआ होगा ,
मैं रोया नहीं था, सरेआम रुलाया गया था।

-


14 JUL 2021 AT 10:00

खुशियों का कत्ल
किस के सर पर मढें,


हमें ही शौक था
मोह्बत करने का !

-


13 JUL 2021 AT 12:51

अगर नहीं है मोह्बत मुझसे
तो मुझे भूल जाना ही सही है,
क्योकि तुम्हें भूल पाना
मेरे बस कि बात नहीं है।

-


12 JUL 2021 AT 9:36

रातो से लड़ना है
बातों से लड़ना है,
बिछड़कर तुमसे
मिलने के जज्बातो से लड़ना है।

-


10 JUL 2021 AT 23:15

ये अधूरा प्यार तेरा है,
आने कि उम्मीद है तुमसे
इसलिये ये इन्तजार तेरा है।

-


10 JUL 2021 AT 11:37

आती थी तरस मुझे उस शक्स पर
बेवजह जो चाहता था किसी ओर को,

मेरी कहानी मे वो शक्स मैं ही था।

-


9 JUL 2021 AT 17:08

कुछ तुम बोलो
कुछ हम बया जज्बात करें।

-


Fetching Vijey Vishnoi Quotes