Vijeta Mundade   (Ocean thoughts❤️)
654 Followers · 632 Following

समंदर सी तासीर है,
खारे है और प्यारे भी।
.
.
30/03/2017❤️
Joined 29 March 2017


समंदर सी तासीर है,
खारे है और प्यारे भी।
.
.
30/03/2017❤️
Joined 29 March 2017
18 SEP 2021 AT 22:38

Keep going,
roads are not going to get softer,
you gotta learn how to walk barefoot while looking for shoes.

-


12 MAY 2017 AT 12:35

I remember the days & nights
I was wishing a hand to
hold me when i was just
to break down in the
darkness of nights...
&
Today i have my wish
in front of me sparkling
in your beautiful eyes.

-


5 MAY 2017 AT 21:32

मैं मुस्कुराती हूँ अकेले में तेरी नादानियों पर...
तेरे इश्क ने इस शायरा को बचकाना कर दिया...

-


21 SEP 2021 AT 0:44

तख्तियां लिखी गई तब जाकर
कुछ लिखना आया था,
लेकिन तुम्हारे नाम का
मेरी आत्मा पर गुदना अपने आप था,
प्रेम की भाषा मैंने कब सीखी
मुझे याद नहीं।

-


18 SEP 2021 AT 15:57

ये नूर है क्या
जो बहुत दूर है
या सिर्फ एक पीली रोशनी है,
छाया है,
माया है,
हकीकत सही में हकीकत है
या सिर्फ छलावा है
मैंने दर दर भटकने के बाद ये पाया
कि खुद को खोना है
खुद को पाने के लिए,
बाहर कुछ भी नहीं रखा
मिल जाने के लिए,
उसका पता भीतर है,
मेरा होना उसके होने का सबूत है,
मेरे अंदर कुछ टुटता कुछ जुडता जो है
वो शायद उसी का वजूद है
शायद वो कोई पीली रोशनी नहीं
वहीं नूर है।

-


21 MAY 2021 AT 12:04

जैसा मै,
वैसा जग।
मै पावन तो जग पावन,
मै कपटी तो जग कपटी,
मैं निर्लज्ज तो सब निर्लज्ज,
मैं अभागी तो
अभागी ये मेघ,
अभागी ये बूंदें,
अभागी हर कण,
हर किरण।
मैं जैसा,
वैसा मेरा कर्म,
वैसा मेरा धर्म,
वैसे मेरे खोट,
वैसे मेरी चोट।
जैसा मैं,
वैसा मन,
जैसा मैं,
वैसा कण-कण।

-


11 MAR 2021 AT 13:17

Let me believe you didn't go ever,
let me believe you never broke my heart,
let me believe you never turn into my death,
let me believe you are the reason I am alive,
let me believe even though
I know this all is just a lie like you.

-


4 APR 2020 AT 14:23

These days are like moon.
Sometimes stays more than a day sometimes fly within a blink.

-


14 MAR 2020 AT 19:49

अगर वो बेवफा होता
फिर भी दिल को सब्र आ जाता
जिन्हें समाज अलग करता है
दिलासे, तसल्ली उनके काम नहीं आती,
यूं तो कुछ बचता नहीं बस इतना होता है
कि कमबख्त जान नही जाती।

-


12 MAR 2020 AT 14:14

हम खामोश रहे ये सोच कर
कि कुछ कहा तो बात बढ जाएगी
और आहिस्ता आहिस्ता यूं बेवजहा
दरमियां गलतफहमियां बढती गई;
उफ! ये खामोशी सारी बात खा गई।

-


Fetching Vijeta Mundade Quotes