Vijeta   (Vijeta)
0 Followers · 2 Following

Joined 30 June 2025


Joined 30 June 2025
10 JUL AT 21:06

कुछ उम्मीदें अपने दिल से भी लगाईं होती
काश कुछ ख्वाहिशें अपने लिए भी सजायीं होती
इस जिन्दगी के मायने कुछ और होते ही होते आज अगर आपने अपने लिए भी जिन्दगी चाही होती।

-


10 JUL AT 19:48

कुछ उम्मीदें अपने दिल से भी लगाईं होती
काश कुछ ख्वाहिशें अपने लिए भी सजायीं होती
इस जिन्दगी के मायने कुछ और होते ही होते आज अगर आपने अपने लिए भी जिन्दगी चाही होती।

-


8 JUL AT 18:48

ये शाम मुझे घर की याद दिलाती है,
कहीं रास्तों पे उड़ती गौधूल नजर आती है।
मैं लौटू भी तो कैसे अपने घर को,
एक मां है जो मेरे लिए कामयाबी की दुआएं गाती है।।

-


8 JUL AT 11:42

जिंदगी के कुछ पल तो रंगीन हो जायेंगे,
जब दूर से मिलने मेरे अपने आयेंगे।
नहीं मैं रोक तो नहीं पाऊंगी उन खुशनुमा पलों को
पर बेहतर होगा जब वो कुछ देर और रुक जायेंगे।।

-


7 JUL AT 10:18

अपने लिए जीना और अपनो के लिए मर जाना,
ये बर्दी सिखा रही है मुझे, देश का हो जाना ।
आखिरी सांस तक अपने वतन पर न्यौछावर हो जाना
मैं सीख गई हूं अब, अपने साथ भी वक्त बिताना।

-


6 JUL AT 10:19

तेरे दर पर जो पड़ा है,उसकी भी अब अरदास सुन लो
दुनियां ने बहुत किया बर्बाद, अब तुम आवाद कर दो
नहीं ये सिर्फ धन,धान्य का मसला नहीं है, मेरे माधव!
अब मन सुकून चाहता है,
मेरे माथे पर अब अपने चरणों को धर दो।।🥹🥹🙏🙏

-


5 JUL AT 11:52

मेरी मर्जियो को ना तुम यूं ठुकराना
जब छोड़े सारा जमाना तो तुम अपना हाथ बढ़ाना।
तुम दोस्त हो,तुम भाई हो,तुम जीवन हो मेरे
हे माधव! तुम मेरा साथ मेरे अंत तक निभाना।

-


4 JUL AT 10:27

कोई ना अच्छा लगता है जब अपने दूर चले जाते हैं
मन को फिर घनघोर घेर कर, काले बादल छा जाते हैं लाख संभालूं नादान मन को फिर भी तो ये वही जाते हैं
अपने बसते हो जिस दिल में वहां ना फिर दूजे भाते हैं।

-


3 JUL AT 7:54

ये रास्ते ये मुकाम भी बेहर है मगर इसमें भी कुछ कमी दिखती है।
रोया ही जाए ये जरूरी नहीं ध्यान से देखो, तो इन आखों में भी नमी दिखती है।
नहीं हमें अफसोस नहीं है कि हम सफलता की ओर बढ़ आए हैं
बस एक रोज हमें अपनो की कमी खलती है।

-


2 JUL AT 19:35

कि कमा ही लाऊंगी मैं वो दौलत,
जो जमाने को चलाती है
मैं घर की लाडली बेटी हूं, 'विजेता'
जिसे मां रोज बुलाती है ।

-


Fetching Vijeta Quotes