Vijendra Borade   (आवारा_कलम✒)
22 Followers · 6 Following

read more
Joined 27 September 2018


read more
Joined 27 September 2018
18 FEB 2022 AT 3:37

काले और गोरे रंग
पर कहर‌ हो
तुम तो सांवली हो
पर जहर हो— % &

-


25 DEC 2021 AT 3:26

किसी ने मुफ्त में
उसे पाया है
जिसे हर किमत
पर मैंने चाहा है

-


20 DEC 2021 AT 11:19

उसको में अच्छी
या बुरी नही मानता
उसको बस में
मेरी मानता हूँ

-


20 DEC 2021 AT 0:13

खुदा से मौत
मांग लेना
पर किसी से
उम्मीद - ए- मोहब्बत
ना करना

-


13 DEC 2021 AT 12:19

हर रात यह कहकर सुलाती है
के वो सिर्फ तेरी है
हर सुबह यह कहकर जगाती है
के सपना टुट गया

-


13 DEC 2021 AT 12:03

हालात सिखाते है
सुनना और सहना
वरना हर शख्स
अपने आप में
“बादशाह” होता है

-


3 DEC 2021 AT 13:54

जब जी चाहता है
कर देती है मायूस मुझे
उसे जरा भी खौंफ
नही है मुझसे बिछड़ने का

-


16 NOV 2021 AT 0:34

जो शख़्स रिश्ता
बचाने के लिए
हाथ तक जोड़ दे
उसकी मोहब्बत कभी
झूठी नही हो सकती

-


10 NOV 2021 AT 5:50

इश्क किया है हमने भी
हम भी रातों को जागे है
हां है कोई..
जिसके पीछे हम
नंगे पांव भागे है

-


22 SEP 2021 AT 2:45

पहले होती थी बातें ढ़ेर सारी
अब तो “कैसे हो” से शुरू होकर
“ठिक हूँ” पर ख़त्म हो जाती है

-


Fetching Vijendra Borade Quotes