एक शख्स से बातें क्या बंद हुई,
हम ख़ामोश ही रहने लगे।-
Vijayant Kumar
8 Followers · 4 Following
Joined 21 June 2018
28 FEB 2021 AT 0:33
ख़ुद से भी बातें करने की आदत होनी चाहिए,
ज़िन्दगी में कभी न कभी काम आ ही जाती है.!!-
15 FEB 2021 AT 0:31
कितने दिलों को तोड़ती है कमबख्त फरवरी,
यूं ही नहीं किसी ने इसके दिन घटाएं है।-
9 JAN 2021 AT 15:11
जनवरी की हवाएं ये सर्द,
और कुछ अन कहे दर्द,
कमबख्त तकलीफ दोनों देते हैं.!!-
23 DEC 2020 AT 13:10
रिश्तों के अनुसार ख़ुद को ढाले,
ना की ख़ुद के अनुसार रिश्तों को.!-
21 DEC 2020 AT 8:24
समय समय की बात है..
जब रिश्ते की डोर मजबूत हो तो ,
लोग इशारे से सब समझ लेते हैं।
पर जब कमजोर हो जाए तो,
देख कर भी कुछ नहीं समझते.!-