Vijay Verma   (#अभि ✍)
537 Followers · 20 Following

रिश्ता कोई व्यापार नही जो दिमाग से किया जाय।
"रिश्ता=दिल+दिल"
अयोध्यावासी
Joined 13 September 2019


रिश्ता कोई व्यापार नही जो दिमाग से किया जाय।
"रिश्ता=दिल+दिल"
अयोध्यावासी
Joined 13 September 2019
17 MAY 2021 AT 11:12

की है खता तो सजा का हकदार भी हूँ.
मैं उसका इश्क भी हूँ, मैं उसका गुनहगार भी हूँ.
अपने दर्द से समझे, वो तकलीफ मेरे दर्द की,
मैं तकलीफ में भी हूँ मैं शर्मसार भी हूँ.

-


16 MAY 2021 AT 10:13

चिलचिलाती धूप में ख्वाहिश-ए-बारिस हो तुम.
आखरी इश्क मेरा आखरी ख्वाहिश हो तुम.
सुन तो लेता हूँ हर किसी की फरमाइश कभी कभी,
पर मेरी सांसों की पसन्द और फरमाइश हो तुम.

-


14 MAY 2021 AT 17:57

जब भी दिखती थी उसकी मुस्कुराती तस्वीर मेरी किताब में,
एक एक शब्द बस जाता था मेरे जहन में, मेरी याद में।
जब से वो रूठ गया है मेरी जरा सी बात में।
तब से किताब खोलता हूं तो मन करता है पढूंगा बाद में।

-


13 MAY 2021 AT 10:04

ईद सा दिन होगा,
चाँद सी रात होगी.
खुशनसीब तो वो होगा,
जिसकी तू शरीक-ए-हयात होगी.

-


12 MAY 2021 AT 12:57

गुलाब से होठ तेरे कानों में रंगीन सितारा है.
नशे में हूं जब से तूने मुझको निहारा है.
छू कर देख ले लग जायेगी स्याही तेरे हाथों में,
मैंने अभी अभी तेरे हुस्न को कागज पर उतारा है.

-


11 MAY 2021 AT 19:56

जिसकी इज़ाजत से किया था
गुजारिश-ए-इश्क हमने,
उसके आगे ही हम तो हारे हुए हैं.

-


10 MAY 2021 AT 9:19

तेरी गुस्ताखियों को है इजाज़त मेरी.
तुझे भी सहना होगा हर शरारत मेरी.
कभी बीराने में मिलना खुद को प्यासा रख कर,
तेरे होठो पे बरसेगी मोहब्बत मेरी.

-


9 MAY 2021 AT 10:17

चादर तकिया पंखा विस्तर
सबसे अनबन लगती है.
अधर तेरे मधुशाला गोरी,
जुल्फें मधुुवन लगती हैं.
तेरी इजाज़त से ओढूं तुझको,
तू मेरा जीवन लगती है.
आँखें तेरी गहरा सागर,
सांसें चन्दन लगती हैं

-


31 MAR 2021 AT 10:05

Samet le andhero ko baahon me apni,
Ki unhe bhi thoda ujaala mil jaay.
Tqdap unki bhi hogi chaand ko chhone ki,
Ki teri baaho me aa kr unhe bhi tere hushn ka niwaala mil jaay.

-


26 FEB 2021 AT 11:31

तुझपे उठे सवाल तो वो सवाल गलत है.
सोचो तुझमे है कमी तो ये ख्याल गलत है.
हर किसी की किस्मत में जन्नत सा रिश्ता नही होता,
जन्नत ही करे मलाल तो ये मलाल गलत है.

-


Fetching Vijay Verma Quotes