तू ही खास हैं, तू ही एहसास हैं,
तू ही श्वास हैं, तू ही मेरा दास हैं,
तू ही पास हैं, तू ही अरदास हैं,
तू ही बस मेरा, बिन तेरे सब बकवास हैं,-
Vijay Sukale
(Vijay Sukale)
148 Followers · 168 Following
Nagpur Maharashtra India
Joined 2 October 2019
21 NOV 2024 AT 11:58
12 OCT 2024 AT 15:52
इतने तकलीफ से गुजरा हू की,
अब 🔔 फरक नहीं पडता,
कौन अपने करिब हैं ओर ,
कौन अपने दुर,-
5 OCT 2023 AT 11:23
सुकून के तलाश मे मैने शादी की,
बाद में मैं सुकून का मतलब ही भुल गया.-
15 AUG 2023 AT 17:47
ना खा पिट पे खंजिरे
यह देश हमारी जान है
बन जा इस जहा का आलम वजीरे-
15 AUG 2023 AT 17:35
हम जो दूसरो का देख कर,
अपने पास ना होने से मायुस होते है,
वह चल कर तूम्हारे पास नहीं आएगा,
कुच्छ लोग उसे पाने के जिद्द मे होते है,-
15 AUG 2023 AT 17:26
खुशी धुंडने जाओगे तो
कही पर भी नहीं मिलेगी,
खुशी तो अपने आप मे
आत्मसाध करनी होती हैं,-
7 JUL 2023 AT 15:41
मायुस मत होना ,
मेरी धडकनो की तुम
आवाज को समजना ,
आखें बंद करके तुम
मेरा चेहरा महसुस करना ,
मे पास मे ही हू तुम्हारे
यह एहसास दिल मे रखना ,-