Vijay Singh   (Sir vj)
107 Followers · 14 Following

शस्त्र से शास्त्र तक का सफर 🥂
Insta- @callme__vj
Joined 21 June 2020


शस्त्र से शास्त्र तक का सफर 🥂
Insta- @callme__vj
Joined 21 June 2020
16 FEB 2022 AT 11:33

प्यार करने से प्यार पाने तक का सफर....

हम किसी से प्यार करें उसकी परवाह करें,
बात करने के लिए समय निकालने को झगड़ा करें, उसको खुश रखने के लिए दुनिया एक कर दें,
गिले शिकवे के बाजवूद उसको पाने की तमन्ना करें,
सुबह उसके नूर से ओर रात उसको हूर बता के करें।

खूबसूरत हैं ये सब चीज़ें बहोत खूबसूरत हैं लेकिन इससे भी ज़्यादा खूबसूरत क्या है कभी सोचा है ?

इससे भी ज़्यादा खूबसूरत है जब कोई आपसे झगड़ा करे बात करने को,
कोई व्यस्त होने के बावजूद भी देर रात इंतेज़ार करे आपकी एक झलक देखने को,
कोई आपकी छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखे जैसे आपको चाय मैं तेज़ अदरक पसंद है या इलाइची,
तमाम गिले शिकवे के बावजूद आपको समझाने की कोशिश करे कि उनको आपकी ज़रूरत है,
सुबह आपके उठने से पहले कोई आपको देखने का इंतेज़ार करे और ओर रात को आपको देखे बिना न सोये,
कोई आपको जब सारी चीज़ों के ऊपर रखे न कि सारी चीज़ों के बाद।

हा दोस्त प्यार करना बहोत खूबसूरत है मगर कभी प्यार पाने की तमन्ना मन मे हो तो वो भी गलत नही है।— % &

-


18 JAN 2022 AT 15:29

नहीं रही शिकायत अब तेरे नज़र अंदाज़ से
तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे हैं

-


6 JAN 2022 AT 20:38

मैंने सबको ठुकराया था जिसके खातिर
उसने मुझे ही ठुकरा दिया
किसी और के खातिर
💔

-


1 JAN 2022 AT 20:57

अब लगता है ठीक कहा था ग़ालिब ने,
बढ़ते बढ़ते दर्द दवा हो जाता है।

-


14 JAN 2022 AT 16:41

वो बात सोच के मैं
जिसको मुद्दतों जीता...
बिछड़ते वक़्त बताने की
क्या ज़रूरत थी ?

-


3 DEC 2021 AT 11:09

कल और आएंगे,
मुझसे बेहतर कहने वाले,
तुमसे बेहतर सुनने वाले...

-


11 OCT 2021 AT 14:23

तुम्हे वक़्त बता देगा...

मेरा होना क्या था,
मेरा ना होना क्या है।

-


18 SEP 2021 AT 21:55

केवल उम्मीद छोड़ी है दोस्त...
मोहब्बत नही।

करते करते अदाकारी
दर्द भी अब थक गया,
ऐ खुशी...
तू कब अपना किरदार निभाएगी ?

-


17 SEP 2021 AT 11:40

आज 15 साल बाद हिंदी
की किताब खोल कर देखी
मुर्शद....
कौवा आज भी प्यासा बैठा है।
😂

-


24 JUL 2021 AT 21:56

इंतज़ार हमेशा रहेगा,
बस अब...
आवाज़ नही देंगे।
🌹

-


Fetching Vijay Singh Quotes