प्यार करने से प्यार पाने तक का सफर....
हम किसी से प्यार करें उसकी परवाह करें,
बात करने के लिए समय निकालने को झगड़ा करें, उसको खुश रखने के लिए दुनिया एक कर दें,
गिले शिकवे के बाजवूद उसको पाने की तमन्ना करें,
सुबह उसके नूर से ओर रात उसको हूर बता के करें।
खूबसूरत हैं ये सब चीज़ें बहोत खूबसूरत हैं लेकिन इससे भी ज़्यादा खूबसूरत क्या है कभी सोचा है ?
इससे भी ज़्यादा खूबसूरत है जब कोई आपसे झगड़ा करे बात करने को,
कोई व्यस्त होने के बावजूद भी देर रात इंतेज़ार करे आपकी एक झलक देखने को,
कोई आपकी छोटी से छोटी चीज़ का ध्यान रखे जैसे आपको चाय मैं तेज़ अदरक पसंद है या इलाइची,
तमाम गिले शिकवे के बावजूद आपको समझाने की कोशिश करे कि उनको आपकी ज़रूरत है,
सुबह आपके उठने से पहले कोई आपको देखने का इंतेज़ार करे और ओर रात को आपको देखे बिना न सोये,
कोई आपको जब सारी चीज़ों के ऊपर रखे न कि सारी चीज़ों के बाद।
हा दोस्त प्यार करना बहोत खूबसूरत है मगर कभी प्यार पाने की तमन्ना मन मे हो तो वो भी गलत नही है।— % &-
शस्त्र से शास्त्र तक का सफर 🥂
Insta- @callme__vj