प्रेम की अवस्था शब्दों की पहुंच से परे है।
-
रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी एक अच्छा जुता पहनकर उस पर चला जा सकता है.. लेकिन अगर एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ हो तो एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम तक चलना भी मुश्किल है, मतलब की...
बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपने अंदर की कमज़ोरियों से हारते हैं..-
हर शख़्स मुझे जिंदगी जीने का सलीका सिखाता है, कैसे कहूँ इक ख़्वाब अधूरा है
मेरा वरना जीना तो मुझे भी आता है.-
ऐ उड़ते परिंदे, कुछ तो दुआ दे खुले आसमान की...
पिंजरे का दर्द क्या है, अब समझ चुका है इंसान भी !!!
#लॉकडाउन-
शक्ति का सदुपयोग करें दुरुपयोग नहीं,
होलिका को वरदान था कि अग्नि उसे हानि नहीं पहुंचा सकती। इस वरदान का दुरुपयोग करके उसने प्रह्लाद को जलाने की चेष्टा की और खुद जल गई।
छोटी होली (होलिका दहन) की आप सभी को सपरिवार ढ़ेरों शुभकामनाएं
❤️ 🙏❤️😊-
कभी कभी स्वीकार करने के अलावा
आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होता।-
हे फलक के चाँद हमने भी एक चाँद देखा है...
तुझ में तो है दाग हमने वो बे दाग देखा है-
तू दौड़ने की चाह तो रख...
हवा को भी ना चाहते हुए तेरे लिए चलना ही पड़ेगा।-
ज़िंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है...
कुछ अन्दाज़ से तो कुछ नजरंदाज से।-