Vijay Samadhiya   (vijay samadhiya)
12 Followers · 2 Following

Joined 27 December 2018


Joined 27 December 2018
20 APR 2024 AT 0:56

"ये सच है आज कल,
मैं जरा मुश्किलों में हूं "
"बस जिंदगी गुजारने की, कोशिशों में हूं
और इस दर्जाचूर कर दिया है अब थकान ने ''
"खुद को खबर नही है
में किस रास्ते में हूं "

-


1 MAR 2024 AT 20:00

परेशानियां ये नहीं के दिन बुरे चल रहे हैं
मसला ये है के दिन भी जवानी के है !!

-


20 FEB 2024 AT 21:25

अकेला होना तुम्हें यहां भी सिखाता है कि,
वास्तव में तुम्हारे पास स्वयं के अलावा कुछ भी नहीं...

-


31 JAN 2024 AT 1:18

झूठ ही सही,
मुस्कुराते रहना जरूरी हैं
उदास देखकर लोग ,
लोग मजे बहुत लेते हैं।😊

-


1 JAN 2024 AT 22:34

उम्र बहुत बाकी है अभी ,
हादसे अभी तमाम होंगे ।

-


31 DEC 2023 AT 10:20

फिर नए साल कि सरहद पर खड़े है हम लोग,
राख हो जायेगा ये साल भी तो हैरत किसी...

-


26 NOV 2023 AT 13:24

शौक पूरे हम करे या चार पैसे जोड़ ले
बस इसी जिद ओ ज़ायद में जिंदगी काट रही है ।

-


11 NOV 2023 AT 11:08

शहर लौट रहे हैं
गांव की पगडंडियों पर
वजह बस इतनी हैं कि ,
गांव से संदेश आया था
त्योहार अकेले कमरों
में नही मनाए जाते...

-


9 NOV 2023 AT 21:26

मैं 90% बहुत ही शांत इंसान हूं,
बाकी 10 % आप ना देखे तो बेहतर है...!!

-


8 NOV 2023 AT 20:15

अकेला खुश रहना
सीख लिया है मैंने क्योंकि,

मुझे पता चल गया है कि
चाहे रो रो के मार जाओ
किसी को घंटा फर्क नहीं पड़ता....!!!!!

-


Fetching Vijay Samadhiya Quotes