Vijay Sahu   (Vijay shahu)
24 Followers · 34 Following

read more
Joined 30 April 2020


read more
Joined 30 April 2020
3 OCT 2020 AT 9:32

धूप और छाव जिन्दगी जीने एक साधन है,
अगर आप कड़ी धूप में सफलता के लिए कार्यत रहते हो,
तो एक ऐसा समय आयेगा,
जो आपको कभी असफलता का सामना नही करना पड़ेगा।

-


3 OCT 2020 AT 7:50

जिंदगी सीज़नल मौसम की तरह है इसीलिए,
कभी भी सुख- दुःख हमेशा आते- जाते रहते हैं।

-


14 JUL 2020 AT 0:35

साला इस दुनिया मे सरिफो
की कोई कद्र ही नहीं है।

इस लिए हो सके तो आप
ज्यादा सरीफ मत बने रहो।

-


25 MAY 2020 AT 7:23

जिंदगी में एक राह का चुनाव बहुत जरुरी हैं,
वरना जिंदगी भर भटकना पड़ता हैं।

-


25 MAY 2020 AT 0:26

कहो तो शब्दों से,
बात मना लू।
कहो तो शब्दों से,
दिल लगा लू।
कहो तो शब्दों से,
जान को बचा लू।
एक बात तो बताओ जरा,
अगर हर चीज "शब्दों" से हो सकता हैं,
तो फिर मार पीट का क्या काम।

-


8 MAY 2020 AT 16:29

सनम आपसे एक और बात कहना है,
सुन लो तो चली जाना, जान हो तुम हमारी,
यू दिल चुरा कर मत जाओना।
लमहो बीत गये ये कहने की आस में,
तुम जब पास मे थी, तो कह न पाते थे,
तुम जब दूर जाने लगी हो,
तो कैसे कहे 3 शब्दो की बात को।

-


7 MAY 2020 AT 12:57

तुमसे दूर जाते ही,
दिल ये बहुत रोता है...

-


6 MAY 2020 AT 15:09

हम तुमको कहतें,
दिल न देगे तुमको,
क्योंकि हमने दिल दे दिया है,
किसी और को।

-


5 MAY 2020 AT 23:38

जिल्लत भरी जिंदगी को कौन पूछता है,
सफलता के पीछे भागने वाले को कौन देखता है,
प्यार में पडे आशिक को कौन पूछता है ।

ऐसे ही लोगों के नाम भविष्य के
पन्नों में छप जाता है।

-


5 MAY 2020 AT 22:57

मन में हलचल सी मची है,
तुमसे कैसे मिलूँ,
दिल में ज्वाला लगी पड़ी है,
तुमसे कैसे मिलूँ,
बीच में लॉकडाउन लगीं पड़ी हैं ।

-


Fetching Vijay Sahu Quotes