धूप और छाव जिन्दगी जीने एक साधन है,
अगर आप कड़ी धूप में सफलता के लिए कार्यत रहते हो,
तो एक ऐसा समय आयेगा,
जो आपको कभी असफलता का सामना नही करना पड़ेगा।-
खोल दो तो बिखर जायेगी,
और बंद कर लो तो सवार जायेगी। read more
जिंदगी सीज़नल मौसम की तरह है इसीलिए,
कभी भी सुख- दुःख हमेशा आते- जाते रहते हैं।-
साला इस दुनिया मे सरिफो
की कोई कद्र ही नहीं है।
इस लिए हो सके तो आप
ज्यादा सरीफ मत बने रहो।
-
जिंदगी में एक राह का चुनाव बहुत जरुरी हैं,
वरना जिंदगी भर भटकना पड़ता हैं।-
कहो तो शब्दों से,
बात मना लू।
कहो तो शब्दों से,
दिल लगा लू।
कहो तो शब्दों से,
जान को बचा लू।
एक बात तो बताओ जरा,
अगर हर चीज "शब्दों" से हो सकता हैं,
तो फिर मार पीट का क्या काम।-
सनम आपसे एक और बात कहना है,
सुन लो तो चली जाना, जान हो तुम हमारी,
यू दिल चुरा कर मत जाओना।
लमहो बीत गये ये कहने की आस में,
तुम जब पास मे थी, तो कह न पाते थे,
तुम जब दूर जाने लगी हो,
तो कैसे कहे 3 शब्दो की बात को।-
हम तुमको कहतें,
दिल न देगे तुमको,
क्योंकि हमने दिल दे दिया है,
किसी और को।-
जिल्लत भरी जिंदगी को कौन पूछता है,
सफलता के पीछे भागने वाले को कौन देखता है,
प्यार में पडे आशिक को कौन पूछता है ।
ऐसे ही लोगों के नाम भविष्य के
पन्नों में छप जाता है।
-
मन में हलचल सी मची है,
तुमसे कैसे मिलूँ,
दिल में ज्वाला लगी पड़ी है,
तुमसे कैसे मिलूँ,
बीच में लॉकडाउन लगीं पड़ी हैं ।-