VIJAY PRAKASH R. TIWARI   (VIJAY PRAKASH)
18 Followers · 6 Following

दिल में आती हर बात एक जरिया है । कुछ तेरा - कुछ मेरा नज़रिया है ।
Joined 1 November 2017


दिल में आती हर बात एक जरिया है । कुछ तेरा - कुछ मेरा नज़रिया है ।
Joined 1 November 2017
21 MAR 2023 AT 7:45

तुम भी बिल्कुल बारिश की तरह हो चली हो ,
कभी भी आती जाती रहती हो ।

-


21 MAR 2023 AT 7:19

मोहल्ले से इश्क को छुपाने चले थे ,
वो बारिश बनकर शहर में गिर पड़े l

-


24 JAN 2023 AT 20:54

लिख के मिटना
मिटाके जीना
अब सिख लिया हमने ।

-


19 DEC 2022 AT 20:10

पुनर्जन्म हो तो मैं फिर यही जन्म चाहूंगा,
इसी मां की गोदी में फिर से खिलखिलाऊंगा,
पापा की उंगली थाम कर हर पहली को सुलझूंगा,
भाई का साथ पाकर हर दुश्मन से लड़ जाऊंगा,
गिर के उठ कर चलकर उडकर,
मेहनत से , फिर अपनी मंजिल को पाऊंगा,
पुनर्जन्म हो तो मुझे फिर बस यही जन्म चाहूंगा।

-


25 AUG 2022 AT 1:02

खेल में आज फिर दिमाग जीत गया, दिल सिस्किया लेता रहा और इरादा मजबूत हो गया।

-


25 AUG 2022 AT 0:34

पन्ने दर पन्ने कहानी लिखते चले गए
जुबानी किसके न आ सकी पर जवानी हलके से चली गई......

-


14 AUG 2022 AT 11:04

जहां रास्ते खतम हो जाते है , गहराईयां शुरू हो जाती हैं।

-


24 JUN 2022 AT 15:17

कभी किसी को आईना दिखाने की कोशिश मत करना क्योंकि
कभी कभी आईने में कमियां नहीं दिखती ।

-


31 MAR 2022 AT 18:57

इच्छा कभी आखरी नही होती ।
और
आखरी इच्छा पूरी नहीं होती |

-


30 MAR 2022 AT 0:17

मुझे तुमसे नफ़रत तो नही है , पर तुम्हारी फितरत से हैं जो हर पल बदलती रहती है ।

-


Fetching VIJAY PRAKASH R. TIWARI Quotes