Vijay Pawar   (Vijay#Vicky)
1 Followers · 3 Following

Silence is better than violence
Joined 10 April 2019


Silence is better than violence
Joined 10 April 2019
14 FEB 2022 AT 16:39

मेरी रुह में तेरे इश्क ने एसी जगह बनाई है,
कि ताउम्र मेरे हर पल में केवल तू ही वेलेंटाइन है।
मेरी जिन्दगी को तुने तेरे इश्क से जगमगाई है,
वादा हैं मेरा कि ताउम्र मेरे हर पल में केवल तू ही वेलेंटाइन है।

Only for you my Piku
"Happy valentines day"

-


11 DEC 2020 AT 0:19

Ek saal phle jo juda tha jod,
Wo majbut hota chla gya,
Teer lga tha pyaar ka jo dil pe,
Wo or gahraata chla gya,
Itni taakat he Piku tere pyaar me,
Ki har dard bhartaa chla gya,
Ab tu hi he me meri dhadkan or saanso me,
Ji me rha hu saanso se par dil to mera
Pura teri or chla gya.

Wishing you a very very happy wedding anniversary piku

-


6 FEB 2020 AT 11:37

अभी तक जीवन में जो एक हिस्सा था सूना,
मिल गया सच्चा साथी जो करे उसे पूरा,
सच मुश्किल डगर में जो साथ खड़ी है मेरे,
वो हे मेरी प्यारी अर्द्धांगिनी पूजा।

माझी पत्नी माझे आयुष्य आहे.

-


17 NOV 2019 AT 12:38

मई की जो शुरुआत थी, वो अहम-ए- ख़ास थी,
क्योंकि जो खुबी चाही थी जीवनसाथी में, वो मेरे साथ थी।

-


6 NOV 2019 AT 18:25

कुछ मोहब्बत मुकदमे कि तरह होती है,
जिसमें फैसले नहीं बस,
तारीख दर तारीख मुलाकात होती है,

-


24 OCT 2019 AT 0:12

I live the way I want to live,
And i don't comment on the way,
That other people live.

-


8 OCT 2019 AT 9:07

मत भरो "में" रूपी "अहंकार" कि रावण बन जाओ,
मन रखो कोमल और निर्मल कि राम बन निखर पाओ।

-


10 SEP 2019 AT 15:04

रहिये सच के साथ हमेशा,
झुठ के साथ तो दुनिया "रमा़" है,
सच रहता है गुमशुदा यहां पर,
झुठी महफ़िल की, दुनिया "फऩा" है।

-


3 SEP 2019 AT 14:00

सोचा तो था नौका से पार करेंगे समंदर,
पर कुछ अलग ही हुआ इस जिंदगी का मंजर,
जिसपे भरोसा किया सफ़र में आंखें बंद कर,
वहीं ले गया हमें सूनामी के अंदर।

-


16 JUN 2019 AT 10:49

ये पश्चिमी सभ्यता का असर देश पर कुछ अलग पड़ रहा है,
मां, बाप के लिए साल मे एक दिन निकल रहा है,
वो औलादें जो मां बाप को कभी पुछती नहीं अपने "STATUS" के कारण,
आज उन सभी का भी "FB" Or "WhatsApp" का "STATUS" बदल रहा है।

-


Fetching Vijay Pawar Quotes