Vijay Pathak   (Vijay Pathak)
143 Followers · 15 Following

पत्रकार हूँ साहब शब्दो से खेलता हूँ किसी के जज्बात से नही ।
Joined 12 October 2019


पत्रकार हूँ साहब शब्दो से खेलता हूँ किसी के जज्बात से नही ।
Joined 12 October 2019
8 JUN AT 20:12

बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोच कर रो दिया ...

की ऐसा क्या पाना था जो खुद को ही खो दिया !!

-


8 JUN AT 20:07

सुनने से लेकर समझने तक का सफर तय करोगे आप...

पर अफसोस जब आपकी बारी आएगी तो लोग आपको आपकी हदें समझाएंगे !!

-


8 JAN AT 1:37

चलो बद किरदार सही, झूठे तो नहीं हैं
नसीब किसी का हमसे, फूटे तो नहीं है !

हसरतों के बोझ तले, टूटे तो नहीं हैं
संवारे हैं फकत दिल, लूटे तो नहीं है!!

-


3 JUL 2024 AT 10:10

हम तो जिस्म के भूखे थे ....

अब तो पूजा होती होगी आपकी !!

-


3 JUL 2024 AT 10:07

मैं बहुत थक सा गया हूं, अब मुझमें हिम्मत नहीं बची कि मैं फिर से मिलूं किसी से ।

फिर से समझाऊं अपनी कहानी, अपनी उम्मीदें, अपनी बदहवासी और फिर इंतजार करू उसके चले जाने का ...

प्रेम बहुत वक्त लेता है, परत दर परत खोखला कर देता है!!

-


1 JUL 2024 AT 15:15

अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिदंगी का...

"सुकून ढूंढने चले थे हम नींद भी गंवा बैठे!!"

-


1 JUL 2024 AT 14:33

लंबी उमर की दुआ मेरे लिए मत मांग ....

ऐसा न हो तू भी छोड़ दे और मुझे मौत भी न आए !!

-


1 JUL 2024 AT 14:20

मैं गुनहगार भी हूं तो सिर्फ खुद का हूं ...

मैं अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया !!

-


8 FEB 2023 AT 20:52

रात ताकती रही दिल ए आरजू करता रहा ....

कोई बे सबर रोता रहा कोई बे खबर सोता रहा!!

-


8 FEB 2023 AT 20:46

कुछ न बचा मेरे इन दोनो खाली हाथों में....

एक हाथ से किस्मत रूठ गई तो दूसरे हाथ से मोहब्बत रूठ गई!!

-


Fetching Vijay Pathak Quotes