वो वक्त बेवक्त इंन्तहान लेते हैं, मोहब्बत तो करते हैं पर जान लेते हैं।।
-
😊😊😊😊🙏🙏🙏😊😊😊😊
मैं हर हाल बयां करता हू... read more
कुछ अपनों ने जिंदगी का मजाक ऐसा उड़ाया
कि जिस्म तो क्या रूह भी कांप उठी।-
वरना!
अनारकली हम भी बन जाते,
आये थे सलीम बहुत जिंदगी में।
जो ना दिखे होते अश्क अपनों के,
तो इतिहास के पन्नों पर हम भी नजर आते।
-
जिससे जीवन में स्वस्थ, तन्दुरुस्त शरीर
और आत्मविश्वास में उन्नति
आत्मानंद और आत्मशक्ति
तथा आत्म शांति के साथ
भारतीय लोगों में देश प्रेम और स्वदेशी
के प्रति भाव जाग्रत होता है।-
हर हिन्दुस्तानी का क्रोध फूटेगा,
चाईना का हर एक सामान टूटेगा
बह जायेगा आर्थिक तंगी से वो
हथियार खरीदने को तरसेगा।
Boycott Chinese
Product.-
तुमसा होना ज़िन्दगी का अरमान है
तुम्हारे आदर्श मेरे जीवन कि शान है
हर कदम पर गिरने से संभालो आप
आप से बढ़ कर कौन यहां इंसान है
इंसानियत कि सेवा आपका कर्म है
तो आपकी सेवा करना मेरा धर्म है।
😍Love you papa...😍
😊Thank you for always supporting me.😊
-
दिमाग को तेज,,,
शरीर को तन्दुरुस्त,,,
आत्मा को पवित्रता,,,
योग के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है।
😊Happy International Day of Yoga😊-
काली होकर भी तुम कितनी महकती हो
हर किसी को सजनी रंग से रंग जाती हो
लग कर लबों पर रूह को तृप्त बनाती हो
अंतर्मन का कोना-कोना स्वर्ग बनाती हो
तुम मात्र चाय ही नही हो ज़िन्दगी हो
लोगों का जीवन खुशहाल बनाती हो।-
मेरा ख़त मिलते ही उसकी आंखें चमक जाती है
मौत कि खबर अश्क़ों कि बारिश-सी कर जाती है।
अमरदीप हो गया मैं ख़ुद के हृदय को वो समझती है
वीर नारी अपनों के लिए अश्क़ों कि बारिश पी जाती है।
"धन्य हो आप बहादुर भक्ति
धन्य हो तुम मातृशक्ति
शत्-शत् प्रणाम वीरांगना..!"-
ना मुस्कुरा इतना कि मोहब़्बत हो जाए,
रोक खुद को कही खुद ही तबाह हो जाए।-