Vijay Mahajan Premi   (Vijay Mahajan Premi)
13 Followers · 41 Following

Siddha Sada Ladka , Mera Sapna h ki m logo ko likhna sikhakar jau.
Joined 14 August 2020


Siddha Sada Ladka , Mera Sapna h ki m logo ko likhna sikhakar jau.
Joined 14 August 2020
22 AUG 2021 AT 0:46

वो बचपन में तेरे साथ झगड़ना, ओ मेरी बहना, बहुत याद आता है, काश हम वापस लौट पाते उस बीते हुए पल में जब हम एक दूसरे के मुंह को तकिए से दबाने की कोशिश किया करते थे और तुम नाटक किया करती थी मर जाने का, और मैं डर जाता था। और जब मैं रोना शुरू कर देता था तो तुम खूब हंसती थी।😥😊

-


22 AUG 2021 AT 0:35

मुस्कुराहट की भी अपनी कीमत है, चंद लोगों की वजह से अपनी कीमती मुस्कुराहट को नीलाम न होने दें, सदा हँसिए और हंसाइए।😊

-


9 JUL 2021 AT 1:30

जितनी देर लगाओगे
घाव दे जाओगे।
लफ़्ज होंगे पर अनकहे,
जो भी है साफ-साफ बोल दो
अच्छा है।

-


2 JUL 2021 AT 21:13

खुश रहना भी एक कला है और जो इंसान खुद और दूसरों को खुश रखता है वो महान कलाकार है।

-


27 MAY 2021 AT 7:52

इन मासूमों को आपके रुपयों से मतलब नहीं होता बस इनके लिये कुछ रुपये खर्च कर खाने को दे दिया करो।😢😢

-


15 MAY 2021 AT 18:42

दोस्त ?
अगर जिंदगी पड़ी हो वीरान,
तो कर दे उसको सही,
दोस्त होता है वही।

-


23 APR 2021 AT 22:46

सच में फिलहाल के वक्त को देखते हुए तो लगता है कि जिंदगी हम सभी के साथ लुका छुपी खेल रही है। इस वक्त तो हमें अपनी जिंदगी के साथ साथ दूसरे की जिंदगी को भी बचाना है। बहुत से किरदार निभाने हैं, और मिजाज भी संभालना है। इस समय असमंजसता इस प्रकार हावी है कि हमें पता ही नहीं चल पा रहा है कि करना क्या है? हौसला रखिए दोस्तों यह वक़्त जल्द ही गुजर जाएगा।

-


20 APR 2021 AT 23:58

प्रेमचंद्र की कहानियों सा तेरा मेरा रिश्ता।
समझ तो आता है,
पर देर से, गहराई बहुत है।

-


16 DEC 2020 AT 13:10

बाद में काश करने से बेहतर है कि तलाश कर लो।

-


15 DEC 2020 AT 21:02

हार मान लोगे
या फैसला लोगे।
जिंदगी तुम्हारी है,
ठान लोगे,
तो चल ही लोगे।
कदम दो कदम तो
मजबूरियां भी चलवा देती है।
लंबे सफर के लिए तो,
मकसद बनाना पड़ता है।
लोगों को परवाह नहीं,
कामयाब बनो या नहीं।
फर्क बस तुम्हें पड़ता है,
तुम्हारे बारे में,
चौराहे पर,
क्या क्या बात होती हैं?
ये तुम्हें क्या पता,
लेकिन तुम कर्म के प्रति
ईमानदार हो या नहीं,
ये तो है तुम्हें पता।

-


Fetching Vijay Mahajan Premi Quotes