༄✿वीणा सुनहरे࿐   (VeeNa🥀)
170 Followers · 5 Following

Instagram: veeran_manzar
Joined 27 July 2020


Instagram: veeran_manzar
Joined 27 July 2020

चांद देखने के लिए...

-



खूबसूरत सा एक इत्तेफाक हो गया,
वो मेरी हो गई मै उसका हो गया..

-



ज़िंदगी मै कोई एक शख्स चाहिए तो बिलकुल

ऐसा एक दम चाय के संग बिस्कुट जैसा🍪☕

-



हैरान हूं खुद से मैं खुद से परेशान हूं,

जो होना ही नहीं चाहता शक्स मेरा
क्यूं उसके लिया खुद इतना कुर्बान हूं...

-



दर्द से तेरा जो इस कदर नाता है,
तू भी मुझे शख्स अपने जैसा नज़र आता है

-



वो किसी और के किस्मत मै जा चुका है
मेरा दिल मानता ही नहीं,

सब कुछ है सामने देख कर भी बनता है
ऐसे नादान जैसे कुछ जानता ही नहीं...

-



एक उसे देख कर ज़माने के सारे नज़ारे फैल है,
जो भी है सारा सब उसकी नजरों का खेल है...

-



कुछ लोग मुझे सिर्फ मतलब से याद करते है,
तो इक तरह से खुदा तो मैं भी हूं ...

-



गैरों से सावधानी तो बरत लेंगे हम ज़माने मै,
मगर यहां जो कुछ अपने फरेबी हैं उनका क्या..🙌🏻

-



गम मानो जैसे ज़िंदगी के दरवाज़े पर थम गया,
खुशीयों को अंदर आने ही नहीं देता...

-


Fetching ༄✿वीणा सुनहरे࿐ Quotes