वी● एस● यादव  
304 Followers · 18 Following

Assistant Teacher
शानदार।। जबरदस्त।। जिन्दाबाद।।
Joined 18 April 2018


Assistant Teacher
शानदार।। जबरदस्त।। जिन्दाबाद।।
Joined 18 April 2018

जो पगली हो गर मीरा जैसी तुम , तो
मुझको भी अब सांवरा श्याम बनाओ।।

मिट जाने दो अब मुझे प्रेम में अपने ,
अपनी खातिर मुझे तुम कुर्बान बनाओ ।।
०७:३७ अपरान्ह।

-



इश्क़ जब सर चढ़ जाए मीरा सा ,
तब इश्क को इश्क़ नहीं इबादत कहते हैं।

-



पहले वो चश्में बदला करती थी ,
फिर एक दिन उसने नज़र बदली।।

-



जो तुमसे जुदा हुए।

-



बेशक ये जंगल तुम्हे वीरान सा लगे ,
लेकिन यह खुद में एक जहाँ लिए है।।

-



जरूरत से ज्यादा न याद आओ अब ,
मन अब तेरे नाम से ही उचट जाता है।।

-



बहुत चुभने लगी है अब ये ज़िन्दगी ,
कहो तो उम्मीदों के पर कतर दें।।

-



लगा के हाथों में रंग मेहंदी का ,
इक रिश्ते को वो अपने नाम कर गई।

बन्दिशों में इस जहान के ,
शायद वो कोई भूल कर गई ।।

-



बिगड़ैल सी है कुछ यादें उसकी,
आधी रात को मेरा दरवाजा खटखटाती हैं।।

-



अपनी शर्तों पे गुजारी जा रही है यूँ फ़क़त ज़िन्दगी,
उसके तर्कों का अब निशां भी न ठहरता है इधर।।

-


Fetching वी● एस● यादव Quotes